नई दिल्ली: 13 अप्रैल से शुरू हो रहे नवरात्रि पर कोरोना का असर दिखने लगा है. दिल्ली के सबसे प्राचीन मंदिर में शामिल झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु माता रानी के दर्शन नहीं कर पाएंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन समिति ने ये फैसला लिया है.
झंडेवालान मंदिर के ट्रस्टी रविंद्र गोयल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल आम श्रद्धालुओं के लिए झंडेवालान मंदिर को बंद कर दिया गया है. शाम के समय आरती के बाद से अगले आदेश तक मंदिर बंद रखने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली, नवरात्रि और शब-ए-बारात मनाने पर लगी रोक
इस अवधि में आचार्यों द्वारा मंदिर में पूजा पाठ होता रहेगा. जिसका प्रसारण मंदिर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगा. नवरात्रि के अवसर पर मंदिर सिर्फ मां की आरती के लिए खुलेगा लेकिन श्रद्धालुओं को अंदर आने की अनुमति नहीं है.