नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने लंदन बेस्ड टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में देश के शीर्ष 10 संस्थानों में प्रवेश करके एक और उपलब्धि हासिल की है. विश्वविद्यालय उल्लेखनीय सुधार के साथ एशिया में 128वें स्थान पर पहुंच गया है. पिछले साल की तुलना में यह 160वें स्थान में 32 रैंक के सुधार के साथ 128वें स्थान पर पहुंचा है. 32 रैंक के सुधार के साथ जामिया देश के उन चुनिंदा संस्थानों में से एक है, जिसने रैंकिंग में असाधारण प्रदर्शन किया है.
टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के 13 प्रदर्शन संकेतकों या मापदंडों पर 31 देशों के 669 विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन का आकलन किया, लेकिन उन्हें एशिया के संस्थानों की विशेषताओं को प्रतिबिंबित करने के लिए पुन: कैलिब्रेट किया गया. व्यापक और संतुलित तुलना करने के लिए विश्वविद्यालयों को उनके सभी मुख्य मिशनों शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान हस्तांतरण और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के आधार पर आंका गया. मालूम हो कि जामिया विश्व की विश्वविद्यालय रैंकिंग में भी लगातार अपनी रैंक बनाए हुए है. हाल ही में घोषित द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में इसे 601-800 वां स्थान दिया गया था.
इस उपलब्धि पर क्या बोलीं जामिया कुलपति: इस प्रदर्शन से उत्साहित जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (पद्मश्री) ने कहा कि यह पूरे जामिया समुदाय के लिए बहुत गर्व की बात है. यह उपलब्धि शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और अन्य लोगों द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दर्शाती है. हमारे प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है. उम्मीद है कि विश्वविद्यालय आने वाले वर्षों में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के प्रयास जारी रखेगा.
ये भी पढ़ें: Khelo India University Games : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र लुकमान अली ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक
गौरतलब है कि जामिया पिछले कुछ वर्षों में अपनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में लगातार सुधार कर रहा है. विश्वविद्यालय ने केवल शिक्षा मंत्रालय (एमओई) द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंडिया रैंकिंग-2023 में विश्वविद्यालयों के बीच तीसरी रैंक बरकरार रखी, बल्कि समग्र श्रेणी में अपने प्रदर्शन में 13वें स्थान से 12वां स्थान हासिल किया.
ये भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia: तीन महीने में प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन बनने की ट्रेनिंग देगा जामिया, ऐसे करें आवेदन