नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने एक भारतीय यात्री को भारी मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी दवाएं बहरीन लेकर जा रहा था. इसकी कीमत करीब 57.30 लाख रुपये आंकी गई है. CISF जवानों ने उसको पकड़ा तब भारी मात्रा में जब्त दवाइयों का दस्तावेज मांगा. नहीं देने पर उसे और बरामद दवाईयों को आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम विभाग के हवाले कर दिया.
सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी वकील अहमद मंगलवार तड़के 2.40 बजे आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर पहुंचा था. उसे गल्फ एयर की उड़ान संख्या जीएफ-131 (जिसे सुबह 4.55 में उड़ान भरनी थी) से बहरीन जाना था. इस दौरान चेक-इन क्षेत्र में यात्रियों पर निगरानी रख रहे जवानों और खुफिया कर्मचारियों को इसकी गतिविधि संदिग्ध लगी. इसके बाद यात्री को उनके सामान की गहन जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर भेज दिया गया.
संदिग्ध गतिविधि पर हुआ शकः एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके दो सामान की जांच करने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने संदिग्ध तस्वीरें देखीं. भौतिक जांच करने पर भारी मात्रा में लगभग 57.30 लाख रुपये मूल्य की दवाएं मिलीं. पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में दवाइयां ले जाने के लिए सहायक दस्तावेज पेश नहीं कर सका.
मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और सीमा शुल्क अधिकारियों को दी गई. बाद में उक्त यात्री को बरामद दवाओं के साथ मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया.