ETV Bharat / state

Sanjay Singh on PM Modi: संजय सिंह ने कहा- पीएम मोदी की सदस्यता होगी रद्द, जांच में पाई जाएगी डिग्री फर्जी

दिल्ली में आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी की डिग्री को फर्जी बताते हुए कहा कि फर्जी डिग्री दिखाने पर पीएम मोदी की सदस्यता रद्द होगी.

aap mp sanjay singh
aap mp sanjay singh
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 4:04 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के निशाने पर अब पीएम मोदी आ गए हैं. रविवार को आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी की डिग्री को फर्जी करार दिया है. साथ ही कहा है कि अगर मोदी की डिग्री की जांच हो तो उनकी सदस्यता तक रद्द हो सकती है. फिर वह चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का मामला जब से सामने आया है, तब से भाजपा गई है. सारे मंत्री सहित भाजपा के प्रवक्ता अपने प्रधानमंत्री की फर्जी डिग्री को सही साबित करने में जुट गए हैं. मैं इनको फर्जी डिग्री इसलिए कह रहा हूं क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा जो डिग्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिखाई गई है वह अपने आप में कई सवाल खड़ी करती है. उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग यह कहता है कि अगर आप अपनी संपत्ति और अपनी डिग्री के बारे में गलत जानकारी देते हैं तो आपकी सदस्यता रद्द हो सकती है. अगर पीएम मोदी की डिग्री जांच करा ली जाए तो उनकी सदस्यता भी रद्द हो सकती है, क्योंकि डिग्री की फर्जी है.

संजय सिंह ने दिए ये तर्क: संजय ने मीडिया के सामने पीएम मोदी की मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री की कॉपी दिखाई. उन्होंने दावा किया है कि यह डिग्री फर्जी है. उन्होंने तर्क दिया है कि इस डिग्री में दो जगह पर यूनिवर्सिटी की स्पेलिंग ही गलत है. इसके अलावा उन्होंने दूसरी डिग्री को लेकर कहा कि, इस डिग्री में जिस लिपि में मास्टर ऑफ आर्ट्स लिखा गया है इसकी शुरुआत ही 1992 में हुई है और प्रधानमंत्री का दावा है कि उन्होंने 1982 में ही एमए पास कर लिया था.

संजय सिंह ने पुराने वीडियो का एक हिस्सा दिखाया, जिसमें पीएम कह रहे हैं कि उन्होंने स्कूली शिक्षा गांव में ली और इसके बाद पढ़ाई नहीं की. उन्होंने कहा कि यह बात जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कही थी. उन्होंने सवाल पूछा कि अगर पीएम ने दिल्ली विश्वविद्यालय से 1978 में बैचलर्स की डिग्री ली और 1983 में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री गुजरात विश्वविद्यालय से ली तो आप देश को यह बताएं कि आपने यह क्यों कहां की आप ने स्कूली शिक्षा के आगे पढ़ाई नहीं की.

यह भी पढ़ें-Virtual School In Delhi: सरकार के वर्चुअल स्कूल में नए सत्र में छात्रों को एक्सपर्ट्स से मिलेगी मदद: आतिशी

अडानी पर मोदी को घेरा: आप सांसद ने यह भी कहा कि, देश की संपति लूटने वाला अडानी तो पीएम मोदी के साथ जहाज में घूमता है. पीएम मोदी ने अडानी को पाताल से लेकर आसमान तक सब दे दिया. इतना ही नहीं, अडानी के घोटाले पर जेपीसी नहीं बनाई गई क्योंकि मोदी सरकार घोटाले में सिर से पांव तक डूबी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आप पर साधा निशाना, व्यापारियों के मुद्दे पर घेरा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के निशाने पर अब पीएम मोदी आ गए हैं. रविवार को आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी की डिग्री को फर्जी करार दिया है. साथ ही कहा है कि अगर मोदी की डिग्री की जांच हो तो उनकी सदस्यता तक रद्द हो सकती है. फिर वह चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का मामला जब से सामने आया है, तब से भाजपा गई है. सारे मंत्री सहित भाजपा के प्रवक्ता अपने प्रधानमंत्री की फर्जी डिग्री को सही साबित करने में जुट गए हैं. मैं इनको फर्जी डिग्री इसलिए कह रहा हूं क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा जो डिग्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिखाई गई है वह अपने आप में कई सवाल खड़ी करती है. उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग यह कहता है कि अगर आप अपनी संपत्ति और अपनी डिग्री के बारे में गलत जानकारी देते हैं तो आपकी सदस्यता रद्द हो सकती है. अगर पीएम मोदी की डिग्री जांच करा ली जाए तो उनकी सदस्यता भी रद्द हो सकती है, क्योंकि डिग्री की फर्जी है.

संजय सिंह ने दिए ये तर्क: संजय ने मीडिया के सामने पीएम मोदी की मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री की कॉपी दिखाई. उन्होंने दावा किया है कि यह डिग्री फर्जी है. उन्होंने तर्क दिया है कि इस डिग्री में दो जगह पर यूनिवर्सिटी की स्पेलिंग ही गलत है. इसके अलावा उन्होंने दूसरी डिग्री को लेकर कहा कि, इस डिग्री में जिस लिपि में मास्टर ऑफ आर्ट्स लिखा गया है इसकी शुरुआत ही 1992 में हुई है और प्रधानमंत्री का दावा है कि उन्होंने 1982 में ही एमए पास कर लिया था.

संजय सिंह ने पुराने वीडियो का एक हिस्सा दिखाया, जिसमें पीएम कह रहे हैं कि उन्होंने स्कूली शिक्षा गांव में ली और इसके बाद पढ़ाई नहीं की. उन्होंने कहा कि यह बात जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कही थी. उन्होंने सवाल पूछा कि अगर पीएम ने दिल्ली विश्वविद्यालय से 1978 में बैचलर्स की डिग्री ली और 1983 में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री गुजरात विश्वविद्यालय से ली तो आप देश को यह बताएं कि आपने यह क्यों कहां की आप ने स्कूली शिक्षा के आगे पढ़ाई नहीं की.

यह भी पढ़ें-Virtual School In Delhi: सरकार के वर्चुअल स्कूल में नए सत्र में छात्रों को एक्सपर्ट्स से मिलेगी मदद: आतिशी

अडानी पर मोदी को घेरा: आप सांसद ने यह भी कहा कि, देश की संपति लूटने वाला अडानी तो पीएम मोदी के साथ जहाज में घूमता है. पीएम मोदी ने अडानी को पाताल से लेकर आसमान तक सब दे दिया. इतना ही नहीं, अडानी के घोटाले पर जेपीसी नहीं बनाई गई क्योंकि मोदी सरकार घोटाले में सिर से पांव तक डूबी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आप पर साधा निशाना, व्यापारियों के मुद्दे पर घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.