नई दिल्ली: राजधानी के हौज खास इलाके में एक रेस्टोरेंट के अंदर खुलेआम अवैध तरीके से शराब परोसने का मामला सामने आया है. दिल्ली सरकार की एक्साइज टीम ने जब इस रेस्टोरेंट में छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ. यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर मैनेजर मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. यहां पर शराब परोसने के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं लिया गया था.
जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग को सूचना मिली थी कि हौज खास इलाके में एक रेस्टोरेंट में अवैध बार चलाया जा रहा है. इस जानकारी को लेकर एसआई विशाल की देखरेख में एक टीम ने इस अवैध बार के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. 9 मार्च को एसआई विशाल की देखरेख में एक्साइज विभाग की टीम रॉन्ग टर्न कैफे नामक इस बार में पहुंची. वहां पता चला कि यहां पर देशी और विदेशी शराब अवैध तरीके से परोसी जा रही है. शराब परोसने के लिए यहां पर किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं लिया गया था.
भारी मात्रा में शराब बरामद, मैनेजर गिरफ्तार
यहां छापेमारी में भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई. इनके अलावा काफी संख्या में कूपन, बार मैन्यू, नगदी एवं अन्य संबंधित दस्तावेज यहां से जब्त किए गए हैं. वहीं इस बार के मैनेजर मलकीत सिंह को भी एक्साइज टीम ने पकड़कर लोकल पुलिस के हवाले कर दिया. हौज खास थाने में इस बाबत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस इस बार के मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है.