नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 से पोस्ट ग्रेजुएशन में एमटेक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कोर्स शुरू होने जा रहा है. यह कोर्स सेंटर फॉर आटोमोटिव रिसर्च एंड ट्राइबोलॉजी (कार्ट) के अंतर्गत शुरू होगा.
इस पाठ्यक्रम में उन छात्रों को दाखिला मिलेगा जिन्होंने 4 वर्षीय बैचलर डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग या गेट क्वालिफाइड छात्र ही इस पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए योग्य है.