नई दिल्ली: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने अपने करीब 10 लोगों को आइसोलेशन के लिए भेजा है. दरअसल आईआईटी दिल्ली में कुछ दिन पहले इटली से एक गेस्ट फैकल्टी आए थे, जो कि आईआईटी के गेस्ट हाउस गुलमोहर में रुके थे.
इस दौरान उन्होंने उस गेस्ट हाउस में कई स्टाफ मेंबर और टीचरों से मुलाकात की थी. जिसके बाद आईआईटी दिल्ली की तरफ से उन सभी मेंबर को आइसोलेशन के लिए भेजा गया है.
भुवनेश्वर के आइसोलेशन वार्ड में है फैकल्टी
6 मार्च इटली से आने पर नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जो कि 16 मार्च को भुवनेश्वर में कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है.
फिलहाल गेस्ट फैकल्टी को भुवनेश्वर के ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. आइसोलेशन के लिए भेजे गए लोगों में 8 स्टाफ मेंबर और 2 गेस्ट फैकल्टी शामिल है.