नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-45 में लगने वाली सोम बाजार के पास बिजली घर से समीप बुधवार को मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. कंकाल बिजली के पोल के नीचे घास में पड़ा हुआ था. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आशंका जाताई जा रही है की किसी व्यक्ति की मौत तीन से चार महीने पहले हुई थी और अब शव कंकाल में तब्दील हो गया है. शव इतने खराब हालत में थी कि उसे पहचान करना मुश्कल है.
करंट की चपेट में आकर मौत की आशंका: जानकारी के अनुसार बिजली के पोल की ग्रिल को पेंट करने के लिए गए कामगारों ने बिजली घर के समीप घास में हड्डी नुमा सिर देखा. कामगारों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कंकाल मिलने की सूचना पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने पर मौत का कारण साफ हो पाएगा.
एसीपी रजनीश वर्मा का बयान: पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे मामले की कुछ जानकारी मिल सके. मानव कंकाल मिलने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि, "सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. सभी थाना क्षेत्रों से बीते छह महीने में गायब हुए लोगों का डाटा मांगा गया है. कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है."