नई दिल्ली: देश में कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करने के लिए पर्यटकों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. भारतीय पुरातत्व विभाग (Archaeological Department of India) के सभी स्मारकों को 16 जून से पर्यटकों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि स्थानीय प्रशासन (Local Administration) की अनुमति के बाद ही पर्यटकों को ऐतिहासिक इमारत (historical places) का दीदार करने का मौका मिलेगा. साथ ही इस दौरान पर्यटकों को कोरोना का सख्ती से पालन करना होगा. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ऐतिहासिक इमारत पर्यटकों के लिए 15 अप्रैल से बंद हैं.
पर्यटकों के लिए 16 जून से खुलेंगी ऐतिहासिक इमारतें
बता दें कि भारतीय पुरातत्व विभाग (Archaeological Department of India) के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक कोरोना की स्थिति को देखने के बाद सभी संरक्षित इमारतों को 16 जून से पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया गया है. हालांकि इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन (Local Administration) के द्वारा जारी किए गए नियमों के तहत ही खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Unlock : 2 महीने बाद खुले दिल्ली में सैलून, दुकानदारों में खुशी
लाल किला और कुतुब मीनार पर्यटकों की पसंदीदा इमारत
बता दें कि कोरोना काल में लाल किला और कुतुब मीनार (Red Fort and Qutub Minar) पर्यटकों के लिए पसंदीदा ऐतिहासिक इमारतों में से रही हैं. वहीं अगर संख्या की बात करें तो गत वर्ष जुलाई से लेकर दिसंबर माह तक कुतुब मीनार देखने के लिए देसी और विदेशी 1,75,442 पर्यटक पहुंचे थे. वहीं लाल किला 1,25,321, हुमायूं का मकबरा 89,774, जंतर मंतर 17,994, सफदरजंग का मकबरा (Safdarjung Tomb) 13,845, पुराना किला 74,035, कोटला फिरोज़शाह (Kotla Ferozshah) 12,939 और हौज खास 13,222 पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...
पर्यटकों के लिए जल्द खुल सकता है लाल किला
इस आदेश के बाद 26 जनवरी को लाल किला में हुई हिंसा के बाद उम्मीद है कि लाल किला भी अब पर्यटकों के लिए खुल सकेगा लेकिन यह फैसला जिला प्रशासन पर निर्भर करेगा.