ETV Bharat / state

HC: 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान मृत किसान के परिजन की याचिका पर सुनवाई आज - मृत किसान नवनीत सिंह

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान मृत किसान नवनीत सिंह के परिवार की ओर से दायर याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय सुनवाई करेगा.

Hearing on petition of family of deceased farmers during tractor rally on 26 January in HC
दिल्ली हाईकोर्ट
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान मृत किसान नवनीत सिंह के परिवार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में पूरी घटना की कोर्ट की निगरानी में जांच करने की मांग की गई है.


नवनीत सिंह के दादा ने दायर किया है याचिका

याचिका नवनीत सिंह के दादा ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि नवनीत सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में मीडिया में जो खबरें आई उसके मुताबिक नवनीत सिंह की मौत गोली लगने से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक नवनीत सिंह को जो जख्म लगे हैं वे ट्रैक्टर के उलटने से नहीं हुई है, जैसा कि पुलिस अधिकारियों की ओर से बार-बार कहा जा रहा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली हाईकोर्टः 26 जनवरी को हुई हिंसा की जांच की मांग वाली याचिका खारिज



ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी मौत

बता दें कि 26 जनवरी को किसानो की ट्रैक्टर रैली के दौरान आईटीओ के पास एक ट्रैक्टर बैरिकेड को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत उलट गया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. 26 जनवरी को दिल्ली के कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हिंसक झड़पें हुई. इस दौरान लालकिले में भी कुछ लोग घुस गए और झंडा फहरा दिया.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान मृत किसान नवनीत सिंह के परिवार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में पूरी घटना की कोर्ट की निगरानी में जांच करने की मांग की गई है.


नवनीत सिंह के दादा ने दायर किया है याचिका

याचिका नवनीत सिंह के दादा ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि नवनीत सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में मीडिया में जो खबरें आई उसके मुताबिक नवनीत सिंह की मौत गोली लगने से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक नवनीत सिंह को जो जख्म लगे हैं वे ट्रैक्टर के उलटने से नहीं हुई है, जैसा कि पुलिस अधिकारियों की ओर से बार-बार कहा जा रहा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली हाईकोर्टः 26 जनवरी को हुई हिंसा की जांच की मांग वाली याचिका खारिज



ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी मौत

बता दें कि 26 जनवरी को किसानो की ट्रैक्टर रैली के दौरान आईटीओ के पास एक ट्रैक्टर बैरिकेड को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत उलट गया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. 26 जनवरी को दिल्ली के कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हिंसक झड़पें हुई. इस दौरान लालकिले में भी कुछ लोग घुस गए और झंडा फहरा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.