ETV Bharat / state

Haritalika Teej 2023: हरितालिका तीज महोत्सव में 10 विभूतियों को मिला 'हाम्रो गौरव अवार्ड' समारोह, जामकर झूमी महिलाएं

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 12:56 PM IST

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हाम्रो स्वाभिमान न्यास पतंजलि द्वारा हरितालिका तीज मोहत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान तीज महोत्सव का लुत्फ उठाने आई महिलाओं ने जमकर डांस किया और आनंद लिया

Etv Bharat
Etv Bharat
हरितालिका तीज महोत्सव

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हाम्रो स्वाभिमान न्यास पतंजलि द्वारा हरितालिका तीज मोहत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यों से आये लगभग हजारों लोगों ने शिरकत की. भारत एवं नेपाल से आए हुए विश्व विख्यात कलाकार प्रकाश सपूत, सिंधु मल्ल एवं सुरेखा क्षेत्री ने लोगों को नेपाली लोक धुनों पर झूमने को मजबूर कर दिया.

तीज महोत्सव का लुत्फ उठाने आई महिलाओं ने 'ETV भारत' को बताया कि आज उन्होंने जमकर डांस किया और आनंद लिया. कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने हरतालिका तीज का व्रत रखा है, वह पूरे दिन कुछ नहीं खाएंगी. कार्यक्रम का आयोजन इतना अच्छा है कि न उनको भूख लगी और न प्यास.

बता दें कि हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट देश भर में नेपाली गोरखाली समुदाय की एकमात्र अभिभावक संस्था है, जो स्वाभिमान जागरण के साथ भाषा, कला, संस्कृति पर पिछले एक दशक से काम कर रही है. संस्था के संरक्षक आचार्य बालकृष्ण ने सामाजिक सद्भावना को बनाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बताते हुए देश के प्रति नेपाली गोरखाली समाज के त्याग, बलिदान एवं योगदान पर ध्यानाकर्षण किया. इस महोत्सव में केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, दार्जिलिंग के युवा सांसद राजू बिष्ट, नेपाल के राजदूत महामहिम डॉ शंकर प्रसाद शर्मा, टीवी पत्रकार रजत शर्मा, विश्व हिंदू महासंघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योत्सना साउद एवं एक मीडिया ग्रुप से जुड़ी किरण चोपड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.

नेपाल से आए हुए विश्व विख्यात कलाकार
नेपाल से आए हुए विश्व विख्यात कलाकार

कार्यक्रम में बाबा रामदेव एवं आचार्य बालाकृष्ण ने देश भर में कला, साहित्य, संगीत, रक्षा, व्यापार सहित तमाम क्षेत्रों में विशेष योगदान पहुंचाने वाले नेपाली गोरखाली समुदाय के विशिष्ट व्यक्तित्वों को “हाम्रो गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया. सम्मनित होने वाली हस्तियो में वरिष्ठ संगीतकार रंजीत गजमेर, रिटायर्ड आईएएस डी बी क्षेत्री, महशूर फिल्म अभिनेत्री बिपना थापा, Wow Momo के संस्थापक बिनोद होमागाई, भारत के एक मात्र सफल एंटी एयरक्राफ्ट हाईज्याकिंग ऑपरेशन कमांडर ब्रिगेडियर सी बी थापा, सिक्किम विश्वविध्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. डॉ. महेंद्र पी लामा, त्रिपुरा विश्वविध्यालय के कुलपती प्रो. डॉ. गंगा प्रसाद प्रसाई, मिशन चंद्रयान-3 के वैज्ञानिक निरुपम शर्मा लगायत हैं.

लोक धुनों पर झूमती महिला
लोक धुनों पर झूमती महिला

अंत में धन्यवाद देते हुए संगठन के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. मोहन कार्की ने कहा कि “वसुधैव कुटुंबकम्” के मूल विषय पर केंद्रित “हम्रो स्वाभिमान राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं सद्भावना के साथ स्वाभिमान जागरण अभियान के लिए स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में प्रतिबद्ध है. वर्ष भर इस प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व के कार्यक्रम आयोजन करके सांस्कृतिक संवर्धन और सामाजिक सौहार्द में बड़ा योगदान दे रहा है.

महिलाओं ने जमकर डांस किया
महिलाओं ने जमकर डांस किया

कार्यक्रम में केंद्रीय संगठन मंत्री साध्वी देव अदिति, ट्रस्टी राहुल कुंवर, केंद्रीय संस्कृति सचिव घनश्याम शर्मा, केंद्रीय खेल सचिव रतन मल्ल सहित पूरी आयोजक समिति की उपस्थिति रही. इसका संचालन केंद्रीय युवा प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा एवं दिल्ली राज्य की संगठन सचिव अंजु थापा ने किया.

इसे भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi: दिल्ली में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की बढ़ी मांग, जानिए क्या बोले खरीदार

इसे भी पढ़ें-महिलाओं के लिए बेहद खास होता है हरतालिका तीज, सालभर से करती हैं इंतजार

हरितालिका तीज महोत्सव

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हाम्रो स्वाभिमान न्यास पतंजलि द्वारा हरितालिका तीज मोहत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यों से आये लगभग हजारों लोगों ने शिरकत की. भारत एवं नेपाल से आए हुए विश्व विख्यात कलाकार प्रकाश सपूत, सिंधु मल्ल एवं सुरेखा क्षेत्री ने लोगों को नेपाली लोक धुनों पर झूमने को मजबूर कर दिया.

तीज महोत्सव का लुत्फ उठाने आई महिलाओं ने 'ETV भारत' को बताया कि आज उन्होंने जमकर डांस किया और आनंद लिया. कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने हरतालिका तीज का व्रत रखा है, वह पूरे दिन कुछ नहीं खाएंगी. कार्यक्रम का आयोजन इतना अच्छा है कि न उनको भूख लगी और न प्यास.

बता दें कि हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट देश भर में नेपाली गोरखाली समुदाय की एकमात्र अभिभावक संस्था है, जो स्वाभिमान जागरण के साथ भाषा, कला, संस्कृति पर पिछले एक दशक से काम कर रही है. संस्था के संरक्षक आचार्य बालकृष्ण ने सामाजिक सद्भावना को बनाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बताते हुए देश के प्रति नेपाली गोरखाली समाज के त्याग, बलिदान एवं योगदान पर ध्यानाकर्षण किया. इस महोत्सव में केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, दार्जिलिंग के युवा सांसद राजू बिष्ट, नेपाल के राजदूत महामहिम डॉ शंकर प्रसाद शर्मा, टीवी पत्रकार रजत शर्मा, विश्व हिंदू महासंघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योत्सना साउद एवं एक मीडिया ग्रुप से जुड़ी किरण चोपड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.

नेपाल से आए हुए विश्व विख्यात कलाकार
नेपाल से आए हुए विश्व विख्यात कलाकार

कार्यक्रम में बाबा रामदेव एवं आचार्य बालाकृष्ण ने देश भर में कला, साहित्य, संगीत, रक्षा, व्यापार सहित तमाम क्षेत्रों में विशेष योगदान पहुंचाने वाले नेपाली गोरखाली समुदाय के विशिष्ट व्यक्तित्वों को “हाम्रो गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया. सम्मनित होने वाली हस्तियो में वरिष्ठ संगीतकार रंजीत गजमेर, रिटायर्ड आईएएस डी बी क्षेत्री, महशूर फिल्म अभिनेत्री बिपना थापा, Wow Momo के संस्थापक बिनोद होमागाई, भारत के एक मात्र सफल एंटी एयरक्राफ्ट हाईज्याकिंग ऑपरेशन कमांडर ब्रिगेडियर सी बी थापा, सिक्किम विश्वविध्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. डॉ. महेंद्र पी लामा, त्रिपुरा विश्वविध्यालय के कुलपती प्रो. डॉ. गंगा प्रसाद प्रसाई, मिशन चंद्रयान-3 के वैज्ञानिक निरुपम शर्मा लगायत हैं.

लोक धुनों पर झूमती महिला
लोक धुनों पर झूमती महिला

अंत में धन्यवाद देते हुए संगठन के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. मोहन कार्की ने कहा कि “वसुधैव कुटुंबकम्” के मूल विषय पर केंद्रित “हम्रो स्वाभिमान राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं सद्भावना के साथ स्वाभिमान जागरण अभियान के लिए स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में प्रतिबद्ध है. वर्ष भर इस प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व के कार्यक्रम आयोजन करके सांस्कृतिक संवर्धन और सामाजिक सौहार्द में बड़ा योगदान दे रहा है.

महिलाओं ने जमकर डांस किया
महिलाओं ने जमकर डांस किया

कार्यक्रम में केंद्रीय संगठन मंत्री साध्वी देव अदिति, ट्रस्टी राहुल कुंवर, केंद्रीय संस्कृति सचिव घनश्याम शर्मा, केंद्रीय खेल सचिव रतन मल्ल सहित पूरी आयोजक समिति की उपस्थिति रही. इसका संचालन केंद्रीय युवा प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा एवं दिल्ली राज्य की संगठन सचिव अंजु थापा ने किया.

इसे भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi: दिल्ली में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की बढ़ी मांग, जानिए क्या बोले खरीदार

इसे भी पढ़ें-महिलाओं के लिए बेहद खास होता है हरतालिका तीज, सालभर से करती हैं इंतजार

Last Updated : Sep 19, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.