नई दिल्ली: नजफगढ़ के सरकारी स्कूल में उस समय अफरातफरी मच गई जब रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी बिना पूर्व सूचना के अचानक स्कूल परिसर में आ गए. वहां की तस्वीर लेकर शिक्षकों का चालान काटने लगे. वहीं इस पूरे मामले की गवर्नमेंट स्कूल टीचर एसोसिएशन ( जीएसटीए) ने कड़ी निंदा की है. जीएसटीए के महासचिव अजय वीर यादव ने कहा कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोविड ड्यूटी देने वाले शिक्षकों का चालान काटकर उनकी गरिमा पर कुठाराघात किया गया है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं इस संबंध में उन्होंने शिक्षा निदेशालय और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से इस तरह की हरकत करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है.
आठ लोगों के काटे चालान
बता दें कि नजफगढ़ के तीन सरकारी स्कूलों में अचानक से रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीम आ पहुंची और स्कूल परिसर में जगह-जगह की तस्वीरें निकालें लगी. इस दौरान 7 शिक्षकों और एक अन्य कर्मचारियों का चालान काटा गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही प्रिंसिपल और शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू किया लेकिन तब तक रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कई चालान काट दिए थे.
बिना तथ्य जाने शिक्षकों के काटे गए चालान
वहीं इस पूरे मामले की जीएसटीए ने कड़ी निंदा की है. जीएसटीए महासचिव अजयवीर यादव का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के अधिकारी जब स्कूल में पहुंचे उस समय राशन वितरण का काम चल रहा था. बच्चों को मिड डे मील के पैकेट दिए जा रहे थे. साथ ही टीचर्स स्टाफ रूम में लंच कर रहे थे. इसी दौरान अधिकारियों ने उनकी तस्वीरें निकाली और बिना कोई तथ्य जाने उनके चालान काट दिए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने 6 अस्पतालों को किया नॉन कोविड
रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं अजयवीर यादव का कहना है कि शिक्षकों के साथ इस तरह का बर्ताव उनकी गरिमा पर कुठाराघात है. शिक्षकों ने कोविड-19 संबंधित हर ड्यूटी में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना कर्तव्य निभाया है. उन्होंने पूरे समाज को कोविड - 19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया तो क्या वह खुद इससे अनजान हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया सहित शिक्षा निदेशालय को सूचित किया गया है. साथ ही मांग की गई है कि शिक्षकों के साथ इस तरह का बर्ताव करने वाले रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.