कोरोना के इस दौर में हर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, युवा नौकरी की तलाश में परेशान हैं. आइए जानते हैं कि कहां मिल सकती हैं नौकरियां (Government Jobs Update).
- रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत ASC सेंटर(साउथ)-2 में वैकेंसी
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एएससी सेंटर (साउथ)-2 एटीसी में कुक, ड्राइवर और सिविलियन इंस्ट्रक्टर के 100 पदों पर वैकेंसी हैं. इन पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म के साथ प्रमाणित दस्तावेज डाक के माध्यम से भेजना होगा. गौरतलब है कि भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, भर्ती की अधिसूचना जारी होने यानी 12 जून से 30 दिन तक है.
वैकेंसी का विवरण
पद | पद संख्या | सैलरी |
क्लीनर | 40 पद | 18000 रुपये/माह |
रसोइया | 15 पद | 19900 रुपये/माह |
सिविल मोटर ड्राइवर | 42 पद | 19900 रुपये/ माह |
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर | 03 पद | 19900 रुपये/माह |
- भारतीय सेना में नौकरी का मौकाः SSC में महिला और पुरुष की वैकेंसी
भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) तकनीकी की भर्ती के लिए अक्टूबर 2021 बैच में 57 पुरुष और 28 महिलाओं की वैकेंसी निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पद के लिए योग्यता:
आयु सीमा- 20-27 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता- संबंधित ट्रेड/पोस्ट में इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री
पद से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां:
आवेदन शुरू तिथि- 25/05/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 23/06/2021
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 23/06/2021
आवेदन शुल्क- सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
वैकेंसी का विवरण:
कुल वैकेंसी- 189 पद