ETV Bharat / state

Farmer protest live update: सिंघु बॉर्डर हिंसा मामले में 44 लोग गिरफ्तार - singhu border farmer protest live update

Farmer protest live update
किसान आंदोलन लाइव
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:29 PM IST

22:24 January 29

सिंघु बॉर्डर पर हिंसा के मामला

दिल्ली पुलिस के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर हिंसा के मामले में एसएचओ अलीपुर पर तलवार से हमला करने वाले सहित 44 लोगों को आज गिरफ़्तार किया गया है.  

19:02 January 29

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं.

19:01 January 29

17:23 January 29

किसान इस आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे: योगेंद्र यादव

दिल्ली-यूपी की सीमा पर एक किसान रैली में स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 72 घंटों में जो षड्यंत्र हुआ है उसको तोड़ने के लिए अगले 72 घंटों में अब हमें सब कुछ ठीक करना है. 

देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगे और मोर्चे को मजबूत करेंगे. मोदी जी और योगी जी और अन्य सभी को ध्यान से सुनना चाहिए, किसान इस आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे.

16:38 January 29

पहला कानून मंडी सिस्टम खत्म करेगा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को कानून वापस  ही लेने होंगे, यही समाधान का रास्ता है. पहला कानून मंडी सिस्टम खत्म करेगा. दूसरे कानून से कालाबाजारी बढ़ेगी और तीसरे कानून में किसान कोर्ट नहीं सकेंगे. राहुल ने कहा कि लाल किले के अंदर किसानों को किसने जाने दिया. 

15:43 January 29

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) फिर हुआ आंदोलन में शामिल

बुधवार देर रात नोएडा सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल पर बैठे किसान भी आंदोलन खत्म कर घर चले गए थे. तीनों कृषि बिल और एमएसपी की गारंटी कानून को लेकर पिछले तकरीबन 2 महीने से किसान यहां प्रदर्शन कर रहे थे. आंदोलन खत्म होने के बाद भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने एक बार फिर से आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया है. गाजीपुर में देर रात हुए घमासान के बाद लोकशक्ति संगठन ने टिकैत संगठन को समर्थन दिया है। सभी पदाधिकारियों से अपील की है कि एक ही छत के नीचे से आवाज बुलंद की जाएगी. ऐसे में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे सभी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे.

15:04 January 29

कांग्रेस का बड़ा आरोप

  • भाजपाई गुंडे अब सिंघु बॉर्डर पर तोड़फोड़ कर रहे हैं।

    पूरा देश किसानों पर भाजपा के हमले के इन तरीकों को देख रहा है।

    — UP Congress (@INCUttarPradesh) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि सिंघु बॉर्डर पर भाजपा के गुड़े तोड़-फोड़ कर रहे हैं. 

15:01 January 29

कांग्रेस का प्रदर्शन

किसानों के समर्थन में आज कांग्रेस ने जहां राष्ट्रपति के अभिभाषण का बायकॉट किया वहीं दूसरी ओर गांधी जी की प्रतिमा के सामने राहुल गांधी ने प्रदर्शन कर तीन कृषि कानूनों का विरोध किया.

14:16 January 29

SHO घायल

SHO घायल

किसानों और स्थानीय के बीच हुई झड़प में अलीपुर थाने के SHO घायल हो गए है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

13:54 January 29

सिंघु बॉर्डर पर लाठी चार्ज

सिंघु बॉर्डर पर लाठी चार्ज

स्थानीय लोग और किसानों के बीच झड़प के बाद सिंधु बॉर्डर पर पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग किया है. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं.

13:53 January 29

'हम तो आर्डर फॉलो कर रहे हैं'

राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने जब UP के पुलिस अधिकारी से कहा कि किसानों की वजह से हमें मिल रही है रोटी, तो पुलिस अधिकारी ने कहा- अगर पानी का टैंकर जाने दिया तो हमारे बच्चों को रोटी नहीं मिलेगी. हम तो आर्डर फॉलो कर रहे हैं.

13:42 January 29

AAP नेताओं के साथ UP पुलिस की बहस

आप नेता

गाजीपुर बॉर्डर पर पानी के टैंकर लेकर पहुंचे AAP विधायक राघव चड्ढा और मंत्री सतेन्द्र जैन के साथ UP पुलिस की बहस हो गई. UP पुलिस ने कहा कि ऊपर से आदेश है, वो टैंकर UP में प्रवेश नहीं करने देंगे. हालांकि जब AAP नेताओं से आदेश दिखाने के लिए कहा तो पुलिस अधिकारी आदेश दिखाने में असमर्थ रहे.

13:32 January 29

सिंघु बॉर्डर

सिंघु बॉर्डर

सिंघु बॉर्डर के पास भी हंगामा मचा हुआ है. यहां पर लोग किसान आंदोलन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और तिरंगे के अपमान को लेकर अपना गुस्सा जता रहे हैं.

13:22 January 29

टिकैत बोले- हम UP का ही पानी पिएंगे

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम यूपी का पानी ही पिएंगे, अगर प्रशासन ने हमारी बिजली-पानी बहाल नहीं की, तो हम यहीं समरसेबल कर पानी निकाल लेंगे. हम नहीं चाहते कि दिल्ली से पानी के टैंकर आएं हमारे लिए, वो बॉर्डर के उस तरफ ही खड़े रहेंगे. हम अपनी जमीन का ही पानी पिएंगे. ये किसान की पगड़ी उसके मान सम्मान की लड़ाई है. हम हटेंगे, तो सम्मान के साथ हटेंगे.

12:57 January 29

6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस

सिंघु बॉर्डर

26 जनवरी दिल्ली हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है..इन सभी नेताओं को 29 जनवरी को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इनमें बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शन पाल सिंह, राकेश टिकैत, सरवन सिंह पंधेर और सतनाम पन्नू के नाम शामिल हैं.

12:50 January 29

केजरीवाल ने किया समर्थन का ऐलान

सीएम केजरीवाल ने समर्थन करते हुए कहा कि राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं. आपकी मांगे वाजिब हैं. किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर गलत है.

12:20 January 29

धरने पर AAP के सांसद

आप सांसद

किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसदों संसद में धरने पर बैठ गए. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्ववीट कर कहा- संसद में किसानों की आवाज़ उठाते रहेंगे.

12:14 January 29

सिसोदिया पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर बॉर्डर पर आज किसानों की समस्याएं और आंदोलन में दिल्ली सरकार की ओर से किए गए इंतजाम को देखने कुद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. 

12:14 January 29

प्रदर्शन स्थल खाली करने का कोई आदेश नहीं : किसान नेता

  • We will not vacate the spot. We will talk to the Government of India about our issues. I urge the people to remain peaceful: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union (BKU) spokesperson, at Ghazipur border#FarmLaws pic.twitter.com/Cy8vTUhnMP

    — ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया हमारे पास अभी ऐसा (प्रदर्शन स्थल खाली करने का) कोई आदेश नहीं आया है. कल शाम को डीएम की तरफ से एक नोटिस आया था, उस पर चर्चा करने के बाद उसका जवाब देंगे.

12:13 January 29

सिसौली में बुलाई गई पंचायत

इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर पर चल रही गतिविधि को देखते हुए भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत ने भी धरना खत्म करने की घोषणा कर दी थी. लेकिन, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आंसू देखकर देर रात सिसौली में किसानों की फिर एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें हज़ारों लोग उपस्थित थे. पंचायत में नरेश टिकैत ने शुक्रवार को प्रात: 11 बजे राजकीय इंटर कॉलेज मैदान मुजफ्फरनगर में इमरजेंसी पंचायत बुलाने की घोषणा कर दी.

12:13 January 29

किसान नेताओं का टिकैत को समर्थन

  • There must be some pressure on admn but farmers don't want to vacate the spot. Issue must be raised in Parliament. If Govt goes on backfoot, it won't show they're weak, it'll take forward their leadership. PM must speak on this. He needs to gain their trust: Jayant Chaudhary, RLD https://t.co/FrBEkyiVlZ pic.twitter.com/BkXigiq7bo

    — ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देर रात्रि तक सिसौली में चली पंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि पुलिस-प्रशासन भाकियू कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती गाजीपुर बॉर्डर से हटाने का प्रयास कर रहा है और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर फर्जी मुकदमे लाद दिए हैं, जिससे वे बेहद दुखी हैं. इसी कारण जीआईसी मैदान में इमरजेंसी में महापंचायत बुलाई गई है. सभी भाकियू कार्यकर्ताओं से प्रात: 11 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचने की अपील की गई है. 

इस बीच राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह चौधरी ने नरेश टिकैत व राकेश टिकैत से फोन पर बात की और इस संघर्ष में उन्हें पूरा समर्थन देने की घोषणा कर दी. 

12:05 January 29

AAP सांसदों ने दिया धरना

गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर जिस तरह से फोर्स तैनात की गई थी उससे ये लग रहा था कि किसान आंदोलन अब समाप्ति की ओर है. लेकिन राकेश टिकैत के आंसूओं ने सरकार की तैयारी पर पानी फेर दिया और आंदोलन फिर से उठ खड़ा हुआ है. इस बार गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार खुल कर उतर गई है. 

22:24 January 29

सिंघु बॉर्डर पर हिंसा के मामला

दिल्ली पुलिस के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर हिंसा के मामले में एसएचओ अलीपुर पर तलवार से हमला करने वाले सहित 44 लोगों को आज गिरफ़्तार किया गया है.  

19:02 January 29

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं.

19:01 January 29

17:23 January 29

किसान इस आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे: योगेंद्र यादव

दिल्ली-यूपी की सीमा पर एक किसान रैली में स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 72 घंटों में जो षड्यंत्र हुआ है उसको तोड़ने के लिए अगले 72 घंटों में अब हमें सब कुछ ठीक करना है. 

देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगे और मोर्चे को मजबूत करेंगे. मोदी जी और योगी जी और अन्य सभी को ध्यान से सुनना चाहिए, किसान इस आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे.

16:38 January 29

पहला कानून मंडी सिस्टम खत्म करेगा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को कानून वापस  ही लेने होंगे, यही समाधान का रास्ता है. पहला कानून मंडी सिस्टम खत्म करेगा. दूसरे कानून से कालाबाजारी बढ़ेगी और तीसरे कानून में किसान कोर्ट नहीं सकेंगे. राहुल ने कहा कि लाल किले के अंदर किसानों को किसने जाने दिया. 

15:43 January 29

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) फिर हुआ आंदोलन में शामिल

बुधवार देर रात नोएडा सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल पर बैठे किसान भी आंदोलन खत्म कर घर चले गए थे. तीनों कृषि बिल और एमएसपी की गारंटी कानून को लेकर पिछले तकरीबन 2 महीने से किसान यहां प्रदर्शन कर रहे थे. आंदोलन खत्म होने के बाद भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने एक बार फिर से आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया है. गाजीपुर में देर रात हुए घमासान के बाद लोकशक्ति संगठन ने टिकैत संगठन को समर्थन दिया है। सभी पदाधिकारियों से अपील की है कि एक ही छत के नीचे से आवाज बुलंद की जाएगी. ऐसे में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे सभी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे.

15:04 January 29

कांग्रेस का बड़ा आरोप

  • भाजपाई गुंडे अब सिंघु बॉर्डर पर तोड़फोड़ कर रहे हैं।

    पूरा देश किसानों पर भाजपा के हमले के इन तरीकों को देख रहा है।

    — UP Congress (@INCUttarPradesh) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि सिंघु बॉर्डर पर भाजपा के गुड़े तोड़-फोड़ कर रहे हैं. 

15:01 January 29

कांग्रेस का प्रदर्शन

किसानों के समर्थन में आज कांग्रेस ने जहां राष्ट्रपति के अभिभाषण का बायकॉट किया वहीं दूसरी ओर गांधी जी की प्रतिमा के सामने राहुल गांधी ने प्रदर्शन कर तीन कृषि कानूनों का विरोध किया.

14:16 January 29

SHO घायल

SHO घायल

किसानों और स्थानीय के बीच हुई झड़प में अलीपुर थाने के SHO घायल हो गए है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

13:54 January 29

सिंघु बॉर्डर पर लाठी चार्ज

सिंघु बॉर्डर पर लाठी चार्ज

स्थानीय लोग और किसानों के बीच झड़प के बाद सिंधु बॉर्डर पर पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग किया है. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं.

13:53 January 29

'हम तो आर्डर फॉलो कर रहे हैं'

राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने जब UP के पुलिस अधिकारी से कहा कि किसानों की वजह से हमें मिल रही है रोटी, तो पुलिस अधिकारी ने कहा- अगर पानी का टैंकर जाने दिया तो हमारे बच्चों को रोटी नहीं मिलेगी. हम तो आर्डर फॉलो कर रहे हैं.

13:42 January 29

AAP नेताओं के साथ UP पुलिस की बहस

आप नेता

गाजीपुर बॉर्डर पर पानी के टैंकर लेकर पहुंचे AAP विधायक राघव चड्ढा और मंत्री सतेन्द्र जैन के साथ UP पुलिस की बहस हो गई. UP पुलिस ने कहा कि ऊपर से आदेश है, वो टैंकर UP में प्रवेश नहीं करने देंगे. हालांकि जब AAP नेताओं से आदेश दिखाने के लिए कहा तो पुलिस अधिकारी आदेश दिखाने में असमर्थ रहे.

13:32 January 29

सिंघु बॉर्डर

सिंघु बॉर्डर

सिंघु बॉर्डर के पास भी हंगामा मचा हुआ है. यहां पर लोग किसान आंदोलन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और तिरंगे के अपमान को लेकर अपना गुस्सा जता रहे हैं.

13:22 January 29

टिकैत बोले- हम UP का ही पानी पिएंगे

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम यूपी का पानी ही पिएंगे, अगर प्रशासन ने हमारी बिजली-पानी बहाल नहीं की, तो हम यहीं समरसेबल कर पानी निकाल लेंगे. हम नहीं चाहते कि दिल्ली से पानी के टैंकर आएं हमारे लिए, वो बॉर्डर के उस तरफ ही खड़े रहेंगे. हम अपनी जमीन का ही पानी पिएंगे. ये किसान की पगड़ी उसके मान सम्मान की लड़ाई है. हम हटेंगे, तो सम्मान के साथ हटेंगे.

12:57 January 29

6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस

सिंघु बॉर्डर

26 जनवरी दिल्ली हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है..इन सभी नेताओं को 29 जनवरी को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इनमें बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शन पाल सिंह, राकेश टिकैत, सरवन सिंह पंधेर और सतनाम पन्नू के नाम शामिल हैं.

12:50 January 29

केजरीवाल ने किया समर्थन का ऐलान

सीएम केजरीवाल ने समर्थन करते हुए कहा कि राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं. आपकी मांगे वाजिब हैं. किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर गलत है.

12:20 January 29

धरने पर AAP के सांसद

आप सांसद

किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसदों संसद में धरने पर बैठ गए. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्ववीट कर कहा- संसद में किसानों की आवाज़ उठाते रहेंगे.

12:14 January 29

सिसोदिया पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर बॉर्डर पर आज किसानों की समस्याएं और आंदोलन में दिल्ली सरकार की ओर से किए गए इंतजाम को देखने कुद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. 

12:14 January 29

प्रदर्शन स्थल खाली करने का कोई आदेश नहीं : किसान नेता

  • We will not vacate the spot. We will talk to the Government of India about our issues. I urge the people to remain peaceful: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union (BKU) spokesperson, at Ghazipur border#FarmLaws pic.twitter.com/Cy8vTUhnMP

    — ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया हमारे पास अभी ऐसा (प्रदर्शन स्थल खाली करने का) कोई आदेश नहीं आया है. कल शाम को डीएम की तरफ से एक नोटिस आया था, उस पर चर्चा करने के बाद उसका जवाब देंगे.

12:13 January 29

सिसौली में बुलाई गई पंचायत

इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर पर चल रही गतिविधि को देखते हुए भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत ने भी धरना खत्म करने की घोषणा कर दी थी. लेकिन, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आंसू देखकर देर रात सिसौली में किसानों की फिर एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें हज़ारों लोग उपस्थित थे. पंचायत में नरेश टिकैत ने शुक्रवार को प्रात: 11 बजे राजकीय इंटर कॉलेज मैदान मुजफ्फरनगर में इमरजेंसी पंचायत बुलाने की घोषणा कर दी.

12:13 January 29

किसान नेताओं का टिकैत को समर्थन

  • There must be some pressure on admn but farmers don't want to vacate the spot. Issue must be raised in Parliament. If Govt goes on backfoot, it won't show they're weak, it'll take forward their leadership. PM must speak on this. He needs to gain their trust: Jayant Chaudhary, RLD https://t.co/FrBEkyiVlZ pic.twitter.com/BkXigiq7bo

    — ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देर रात्रि तक सिसौली में चली पंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि पुलिस-प्रशासन भाकियू कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती गाजीपुर बॉर्डर से हटाने का प्रयास कर रहा है और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर फर्जी मुकदमे लाद दिए हैं, जिससे वे बेहद दुखी हैं. इसी कारण जीआईसी मैदान में इमरजेंसी में महापंचायत बुलाई गई है. सभी भाकियू कार्यकर्ताओं से प्रात: 11 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचने की अपील की गई है. 

इस बीच राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह चौधरी ने नरेश टिकैत व राकेश टिकैत से फोन पर बात की और इस संघर्ष में उन्हें पूरा समर्थन देने की घोषणा कर दी. 

12:05 January 29

AAP सांसदों ने दिया धरना

गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर जिस तरह से फोर्स तैनात की गई थी उससे ये लग रहा था कि किसान आंदोलन अब समाप्ति की ओर है. लेकिन राकेश टिकैत के आंसूओं ने सरकार की तैयारी पर पानी फेर दिया और आंदोलन फिर से उठ खड़ा हुआ है. इस बार गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार खुल कर उतर गई है. 

Last Updated : Jan 29, 2021, 10:29 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.