नई दिल्ली: अब सस्ते दर पर एसी ट्रेन में लोगों को सफर करने की सुविधा मिलेगी. भारत की पहली सबसे सस्ती एसी ट्रेन 'गति शक्ति एक्सप्रेस' की आज से शुरुआत होगी. दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से चलकर बिहार की राजधानी पटना तक जाने वाली यह ट्रेन पूरी तरह से एसी3 इकोनॉमी क्लास के कोच होंगे.
उत्तर रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी आनंद विहार से पटना के बीच स्पेशल रेल गाड़ी बनकर चलेगी. आनंद विहार से ही रात 11:10 पर चलकर अगले दिन 3:45 पर पटना पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी शाम 5:45 पर पटना से चलकर अगले दिन सुबह 9:50 पर आनंद विहार पहुंचेगी. किसी आम AC रेलगाड़ी की तुलना में इस गाड़ी का किराया आठ से 10 फीसदी कम बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पूर्वोत्तर में पूरी तरह बिजली से चलने वाली पहली यात्री ट्रेन कामाख्या स्टेशन पहुंची
पिछले ही दिनों भारतीय रेल ने इकोनॉमी क्लास थर्ड एसी कोच लॉन्च किए हैं. जानकारी के मुताबिक रेलवे के अधिकारी जल्दी ही गाड़ियों में स्लीपर क्लास के कोच को नए कोचों से बदलने जा रहे हैं. ऐसे में अब तक जो लोग बिना एसी के स्लीपर क्लास में सफर करते थे उन्हें अब एसी कोच में सफर करने का मौका मिलेगा. नई तरह के इकोनॉमिक क्लास थर्ड एसी कोच कई मायनों में खास बताए गए हैं. सबसे पहले तो इस कोचों में सीटों की संख्या बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ इनमें सफर को आरामदायक बनाने के लिए इंतजाम किए गए हैं.
इन कोचों के कुछ प्रमुख फीचर्स पर नजर-
- कोच की कैपेसिटी को 72 से बढ़ाकर 83 कर दिया गया है.
- सीट और बर्थ के लिए यहां मॉड्यूलर डिजाइन को अपनाया गया है, जिससे यात्रियों को ज्यादा कंफर्ट मिलेगा.
- रेलवे ने दो सीटों के बीच रखी जाने वाली स्नेक टेबल को फोल्डेबल स्नेक टेबल के तौर पर दिया है. जहां इंजरी फ्री स्पेस और पानी की बोतल, मोबाइल और मैगजीन रखने के लिए भी जगह है.
- हर बर्थ पर रीडिंग लाइट और मोबाइल चार्जिंग के लिए प्वाइंट दिए गए हैं.
- नाइट लाइट की सुविधा है.
- टचलेस टैप की सुविधा है.
- दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर एक्सेस और ज्यादा आराम का दावा.
ये भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के नए आदेश से निजी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे पीएसयू
उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल कहते हैं कि इन कोचों को कपूरथला में बनाया गया है. सबसे पहले एनसीआर ने इसे जयपुर तक चल रही गाड़ियों में लगाया है. इनमें ज्यादा यात्रियों को ले जाया जा सकता है. इसके साथ ही इस तरह के कोच ज्यादा यात्रियों को ले जा सकते हैं. इनका किराया भी कम है. उनका कहना है कि जल्दी ही इन कोचों को अन्य गाड़ियों में भी इस्तेमाल किया जाएगा.
ऐसे समय में जबकि यात्री पहले ही गाड़ियों में सीट नहीं मिल पाने के चलते परेशान हैं, तब ये गाड़ी लोगों की मदद करेगी. रेलवे का दावा है कि डिमांड के हिसाब से लगातार स्पेशल ट्रेनों का अनाउंसमेंट किया जा रहा है. लोगों को त्योहार के मौके पर सकुशल घर पहुंचाने की जिम्मेदारी रेलवे ने ली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप