नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय गैंगस्टर और उनके गुर्गों की शामत आई हुई है और उनकी लगातार गिरफ्तारी हो रही है. सोमवार को चीनी गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जबकि रविवार को पुलिस ने छेनू पहलवान गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया था. इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिसके साथ पुलिस ने इनके लिए काम करने वाले पांच नाबालिगों को भी दबोचा था.
दिल्ली-एनसीआर के दर्जनभर गिरोह के करीब 25 गैंगस्टर और उनके गुर्गों पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर है. इनमें से ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब की जेलों में बंद हैं. ये गैंग एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी और दुश्मन हैं, इसलिए जेलों में बंद गुर्गों की सुरक्षा की समीक्षा भी की जा रही है. टिल्लू और गोगी गिरोह के बीच जिस तरह से गैंगवार हुई है उसे देखते हुए अब दिल्ली के सभी विरोधी गुट अपने विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए दो गुटों में बंट गए हैं. इसीलिए अब एहतियात के तौर पर इनकी जेल भी बदली जा रही है.
यह भी पढ़ें-Tihar Jail: हत्या, नशा और रंगदारी का खेल, क्या यही है तिहाड़ जेल?
वहीं, गैंगवार की आशंका को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने गोगी गैंग, टिल्लू ताजपुरिया गैंग, काला जठेड़ी गैंग, लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग, नीरज बवाना गैंग, राजेश बवाना गैंग, छेनू पहलवान गैंग, कपिल सांगवान गैंग, मंजीत महाल गैंग, और देवेंद्र बंबीहा गैंग समेत दर्जनभर गिरोह के सरगना और उसके गुर्गों की तलाश तेज कर दी है. ज्यादातर गैंग के सरगना अभी जेल में हैं. वहीं, कुछ विदेश में होने के साथ कुछ अंडरग्राउंड भी हैं. क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि जो गैंगस्टर अभी अंडरग्राउंड या फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. ये जहां कहीं भी होंगे उन्हें पुलिस दबोच लाएगी.
यह भी पढ़ें-Gangster Tillu Tajpuria murder: टिल्लू ताजपुरिया को पुलिस के सामने बदमाशों ने मारा चाकू, मर्डर का दूसरा वीडियो देखिए