नई दिल्ली: राजधानी में सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में शुमार डीटीसी में आज से महिलाओं को यात्रा करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. महिला यात्रियों को फ्री बस यात्रा की सुविधा डीटीसी की AC और नॉन AC बसों में मिलेगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के मुफ्त यात्रा को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे सोशल मीडिया अपने मन की बात कही.
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सिर्फ 11% महिलाएं कामकाजी हैं. मेट्रो और बसों में रोजाना 30% महिलाएं सफर करती हैं. फैक्ट्री में एक ही काम के लिए महिलाओं को कम और पुरुषों को ज्यादा पैसे मिलते हैं. हमारे समाज के अंदर कुछ लोग बच्चा पैदा होने से पहले डॉक्टर के पास जाकर अल्ट्रासाउंड कराते हैं.
पता करते हैं कि लड़का है या लड़की. लड़की का मालूम पड़ता है तो गर्भपात कर देते हैं. परिवारों में लड़का-लड़की है और पैसा कम है, तो लड़के को पढ़ाते हैं. ऐसे कुछ लोगों को मैं निजी तौर पर जानता हूं.
बेटी को कॉलेज जाना है और आने-जाने का खर्चा नहीं है तो पढ़ाई रुक जाती है. आज सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से लड़कियों और महिलाओं को मौका मिलेगा कि वह बस में सुरक्षित सफर कर सकती हैं. भविष्य बताएगा की बराबरी का यह बड़ा कदम होगा.
विपक्ष के लोग कहते हैं कि केजरीवाल ने सब कुछ फ्री कर दिया. मेरा मानना है कि अच्छे काम में राजनीति नहीं होनी चाहिए. पार्टियों से ऊपर उठकर सभी को एक साथ होना चाहिए.
'महिलाएं आगे बढ़ेगी तभी देश आगे बढ़ेगा'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 85 रुपये में से 75 रुपये स्कूल, अस्पताल, सड़क, सीवर आदि पर खर्च कर रहा हूं और 10 रुपये में सारा कुछ फ्री कर रहा हूं. ऐसा इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं पढ़ा लिखा हूं. आने वाले समय मे छात्रों और बुजुर्गों को फ्री यात्रा करवाने का भी उन्होंने भरोसा दिया.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर हम जनता को इन पैसों से सुविधा दे रहे हैं तो क्या गलत किया? भ्रष्टाचार रोका है. इसका स्वागत होना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि ऐसा इसलिए कर पा रहा हूं. क्योंकि मैं पढ़ा लिखा हूं. इनकम टैक्स विभाग में रहा हूं. सरकार कैसे चलती है. मालूम पड़ रहा है. सभी को भाई दूज के अवसर पर बधाई मुझे यकीन है कि यदि महिलाएं आगे बढ़ेगी तभी देश आगे बढ़ेगा.