नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है और दिल्ली में 12 मई को मतदान हैं. ऐसे में चुनाव से पहले प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर कोशिशें जारी हैं. इसी क्रम में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय द्वारा एक वीडियो जारी किया गया.
इस वीडियो में वो ये कह रहे हैं कि भाजपा के सारे उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए और बेहतरी के लिए काम करेंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए वो कह रहे हैं कि ये पार्टियां नकारात्मक राजनीति कर रही हैं और उनका जनाधार बिल्कुल खिसक चुका है.
बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट अपील
सतीश उपाध्याय ने वीडियो के जरिए लोगों से अपील की है कि भाजपा के उम्मीदवारों को वोट दें और भारी मतों से विजयी बनाएं.