ETV Bharat / state

ट्रैक्टर परेड: वैशाली को यूपी गेट से जोड़ने वाली सड़क पर पहुंचा ट्रैक्टरों का काफिला - farmers protest will continue till law is withdrawn

किसानों की ट्रैक्टर परेड के लिए गाजीपुर बॉर्डर को वैशाली से जोड़ने वाले रूट पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं. इन किसानों का कहना है कि हम दिल्ली से वापस तभी लौटेंगे जब तीनों कानून वापस किए जाएंगे.

The convoy of tractors reached Vaishali service road
वैशाली सर्विस रोड तक पहुंचा ट्रैक्टरों का काफिला
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. किसानों के ट्रैक्टरों का काफिला वैशाली सर्विस रोड तक पहुंच चुका है और ट्रैफिक पुलिस द्वारा एहतियातन वैशाली से गाजीपुर को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है क्योंकि सड़क पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर खड़े हैं.

वैशाली सर्विस रोड तक पहुंचा ट्रैक्टरों का काफिला
हजारों की संख्या में पहुंचे ट्रैक्टर
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को 60 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. 26 जनवरी को किसानों द्वारा ट्रैक्टर परेड का आह्वान किया गया था, जिसे पुलिस द्वारा मंजूरी दी गई है. इसे देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पहुंच रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर पहले से ही काफी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली मौजूद हैं, लेकिन ट्रैक्टर परेड को देखते हुए पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों से भी हजारों की संख्या में ट्रैक्टर यहां पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टिकरी बॉर्डर पर किसानों का दावा, '30 लाख ट्रैक्टर रैली में होंगे शामिल'

बिल वापसी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
ट्रैक्टर परेड की तैयारी कर कहे किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत की. किसानों ने बताया कि ट्रैक्टर परेड में लाखों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल होंगे. पश्चिमी यूपी के शामली, सहारनपुर और उत्तराखंड के कई इलाकों से हजारों ट्रैक्टर आ रहे हैं, जिनकी आज देर शाम यहां पहुंचने की संभावना है. जब तक तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है तब तक हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा. लाल किले से हम किसी कानून को वापस करवा कर ही लौटेंगे.

नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. किसानों के ट्रैक्टरों का काफिला वैशाली सर्विस रोड तक पहुंच चुका है और ट्रैफिक पुलिस द्वारा एहतियातन वैशाली से गाजीपुर को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है क्योंकि सड़क पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर खड़े हैं.

वैशाली सर्विस रोड तक पहुंचा ट्रैक्टरों का काफिला
हजारों की संख्या में पहुंचे ट्रैक्टर
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को 60 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. 26 जनवरी को किसानों द्वारा ट्रैक्टर परेड का आह्वान किया गया था, जिसे पुलिस द्वारा मंजूरी दी गई है. इसे देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पहुंच रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर पहले से ही काफी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली मौजूद हैं, लेकिन ट्रैक्टर परेड को देखते हुए पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों से भी हजारों की संख्या में ट्रैक्टर यहां पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टिकरी बॉर्डर पर किसानों का दावा, '30 लाख ट्रैक्टर रैली में होंगे शामिल'

बिल वापसी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
ट्रैक्टर परेड की तैयारी कर कहे किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत की. किसानों ने बताया कि ट्रैक्टर परेड में लाखों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल होंगे. पश्चिमी यूपी के शामली, सहारनपुर और उत्तराखंड के कई इलाकों से हजारों ट्रैक्टर आ रहे हैं, जिनकी आज देर शाम यहां पहुंचने की संभावना है. जब तक तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है तब तक हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा. लाल किले से हम किसी कानून को वापस करवा कर ही लौटेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.