नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी से सटे गाजियाबाद में दमकल विभाग की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. कवि नगर इलाके में एक दुकान से लोगों ने धुआं उठते देखा और दमकल को सूचना दी.
पास से गुजर रही दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू कर लिया. मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी. लेकिन तुरंत सब कुछ सामान्य कर दिया गया.
गाजियाबाद जिले में इस समय दमकल विभाग की अहम भूमिका है. दमकल विभाग की गाड़ियां इस समय सैनिटाइजेशन का काम भी कर रही है और तमाम इलाकों में मौजूद हैं. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां काफी तेजी से मौके पर पहुंच रही है. जिससे किसी भी तरह की अफरा-तफरी ना पैदा हो.
कवि नगर के जिस किराना स्टोर में आग लगी थी, उसमें आग लगने का कारण साफ नहीं है. लेकिन बड़े नुकसान की खबर बताई जा रही है. अगर दमकल की गाड़ियां वक्त रहते मौके पर नहीं पहुंचती, तो आग भड़क सकती थीम और आसपास के रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी मच सकती थी.