ETV Bharat / state

गाजियाबाद की सोसाइटी में पटाखे जलाने को लेकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 6:32 PM IST

गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी सोसाइटी (VVIP Society of Raj Nagar Extension) में पटाखे जलाने को लेकर मारपीट (Fight for burning firecrackers) हो गई. बात सिर्फ सिर्फ इतनी थी कि पड़ोसी चाहता था कि पटाखे न जलाए जाएं, जबकि दूसरा पड़ोसी पटाखों का हितैषी था. इसी बात पर मारपीट हो गई और महिला को भी नहीं बख्शा गया.

ghaziabad news
पटाखे जलाने को लेकर मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद : पटाखे जलाने को लेकर गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में जमकर मारपीट (Fight for burning firecrackers) हुई. एक महिला के साथ भी मारपीट की गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. विवाद सिर्फ इतना था कि एक पड़ोसी चाहता था कि पटाखे न जलाए जाएं, जबकि दूसरा पड़ोसी पटाखों का हितैषी था. बस इसी बात पर गुस्सा में मारपीट हो गई और महिला को भी नहीं बख्शा गया.

मामला गाजियाबाद की राज नगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी सोसाइटी (VVIP Society of Raj Nagar Extension) का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो पक्षों के बीच नोकझोंक हो रही है. यह नोकझोंक मारपीट में बदल जाती है. एक व्यक्ति ने महिला के साथ भी हाथापाई कर दी. बीच-बचाव करने वाली भी एक महिला ही है. मारपीट होते हुए कुछ लोग देख रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं. वीडियो में दिवाली का जश्न मन रहा था तो दूसरी तरफ मारपीट हो रही थी. पटाखों की आवाज भी आ रही है. गाजियाबाद में पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं दिया गया था. उसके बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई.

पटाखे जलाने को लेकर मारपीट

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में दिवाली की रात दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में ट्विटर पर भी जानकारी दी है. बीती रात ही लोनी इलाके में पटाखे जलाने को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया था. उसके बाद जमकर मारपीट हुई थी. बहरहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इलाके में पूरी तरह से शांति है और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी, बेअसर रहा सरकारी आदेश

नई दिल्ली/गाजियाबाद : पटाखे जलाने को लेकर गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में जमकर मारपीट (Fight for burning firecrackers) हुई. एक महिला के साथ भी मारपीट की गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. विवाद सिर्फ इतना था कि एक पड़ोसी चाहता था कि पटाखे न जलाए जाएं, जबकि दूसरा पड़ोसी पटाखों का हितैषी था. बस इसी बात पर गुस्सा में मारपीट हो गई और महिला को भी नहीं बख्शा गया.

मामला गाजियाबाद की राज नगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी सोसाइटी (VVIP Society of Raj Nagar Extension) का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो पक्षों के बीच नोकझोंक हो रही है. यह नोकझोंक मारपीट में बदल जाती है. एक व्यक्ति ने महिला के साथ भी हाथापाई कर दी. बीच-बचाव करने वाली भी एक महिला ही है. मारपीट होते हुए कुछ लोग देख रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं. वीडियो में दिवाली का जश्न मन रहा था तो दूसरी तरफ मारपीट हो रही थी. पटाखों की आवाज भी आ रही है. गाजियाबाद में पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं दिया गया था. उसके बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई.

पटाखे जलाने को लेकर मारपीट

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में दिवाली की रात दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में ट्विटर पर भी जानकारी दी है. बीती रात ही लोनी इलाके में पटाखे जलाने को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया था. उसके बाद जमकर मारपीट हुई थी. बहरहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इलाके में पूरी तरह से शांति है और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी, बेअसर रहा सरकारी आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.