ETV Bharat / state

Farmer protest live update: राजदीप सहित कई पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर - singhu border Farmer protest live update

farmer protest live update ghazipur border singhu border
Farmer protest live update: आंदोलन का 66वां दिन
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 8:49 PM IST

20:48 January 30

कई पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राजदीप सहित कई पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

15:51 January 30

फॉरेंसिक टीम लाल किला पहुंची

red fort
फॉरेंसिक टीम लाल किला पहुंची.

फॉरेंसिक टीम लाल किला पहुंची, क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौके पर

15:04 January 30

गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट बंद

  • गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद कर, दमन के दम पर नहीं दबाए जा सकते जनआंदोलन : राकेश टिकैत @RakeshTikaitBKU@OfficialBKU

    — Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) January 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद राकेश टिकैत ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दमन के दम पर जनआंदोलन नहीं दबाए जा सकते.

14:52 January 30

अभय चौटाला पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

farmer protest live update ghazipur border singhu border
अभय चौटाला

INLD लीडर अभय चौटाला भी आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और यहां किसान नेताओं से मुलाकात की.

13:49 January 30

टिकैत से मिली अलका लांबा

टिकैत से मिली अलका लांबा

कांग्रेस नेता अलका लांबा भी किसान आंदोलन को सपोर्ट करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंची. किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने के बाद अलका लांबा ने ट्विट कर कहा- 'किसान नेता राकेश टिकैत जी के आंसुओं ने सैलाब ला दिया, वह सैलाब मुझे भी बहा कर गाजीपुर बॉर्डर तक ले आया, बदलने में ढेर सारा आशीर्वाद और सम्मान के तौर पर किसान टोपी पाई, अन्न दाताओं की कुर्बानी ज़ाया नहीं जाने दी जायेगी.

13:48 January 30

महापंचायत का वीडियो वायरल

महापंचायत का वीडियो वायरल

यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत हुई थी. इसमें फैसला किया गया कि पश्चिमी यूपी के जिलों से किसान शनिवार को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. 

12:35 January 30

सिंघु बॉर्डर

  • Heavy security deployment continues at Singhu on Delhi-Haryana border where farmers' protest against three agriculture laws enters Day 66. pic.twitter.com/O6m2GRtzxq

    — ANI (@ANI) January 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. 

12:32 January 30

अनिल चौधरी पहुंचे गाजीपुर

  • कांग्रेस अन्याय के ख़िलाफ़ हमेशा खड़ी रही है. और किसानों के ख़िलाफ़ हो रहे अत्याचार का विरोध करती रहेगी.

    राकेश टिकैत जी के धरने के समर्थन में आज ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुँचा.

    आज गुर्जर समाज के 24 गांव के लोग पगड़ी पहना कर उनका सम्मान करेंगे. pic.twitter.com/PPchZGshUp

    — Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) January 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान आंदोलन का समर्थन करने आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए उनके साथ खड़ी है.

12:28 January 30

सद्भावना दिवस मना रहे किसान

  • We have decided to celebrate Sadbhavana Diwas on 30th January. Our leaders will observe fast from 9 am to 5 pm: Amarjeet Singh Rada, farmer leader pic.twitter.com/qvKhzWYuLF

    — ANI (@ANI) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान संगठनों के नेता आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मना रहे हैं. आज किसान और किसान नेता उपवास रखेंगे. किसान नेताओं ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपवास रखा जाएगा. उन्होंने देश के लोगों से किसानों के साथ जुड़ने की अपील की.

12:26 January 30

इंटरनेट सेवा बंद

  • We demand the restoration of internet services in areas where agitation is going on. Otherwise, we will hold demonstration against it in the country: Krantikari Kisan Union leader Darshan Pal Singh pic.twitter.com/SCJMT0rfRP

    — ANI (@ANI) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजीपुर बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं. इससे पहले किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है. 

12:07 January 30

आंदोलन का 66वां दिन

नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान 66 दिनों से नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर बैठे है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के समर्थक दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर फिर से एकत्र होने लगे और वहां किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है. 

बीकेयू के आह्वान पर मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुराबादाबाद एवं बुलंदशहर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से और अधिक किसान इस आंदोलन में शामिल होने के लिये यूपी गेट पहुंचे. गाजीपुर में यूपी गेट पर एक समय टकराव की स्थिति बन गयी थी जब बृहस्पतिवार की शाम विरोध स्थल पर लगातार बिजली कटौती देखी गई. वहां राकेश टिकैत के नेतृत्व में बीकेयू सदस्य पिछले साल 28 नवंबर से धरना पर हैं.

20:48 January 30

कई पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राजदीप सहित कई पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

15:51 January 30

फॉरेंसिक टीम लाल किला पहुंची

red fort
फॉरेंसिक टीम लाल किला पहुंची.

फॉरेंसिक टीम लाल किला पहुंची, क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौके पर

15:04 January 30

गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट बंद

  • गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद कर, दमन के दम पर नहीं दबाए जा सकते जनआंदोलन : राकेश टिकैत @RakeshTikaitBKU@OfficialBKU

    — Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) January 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद राकेश टिकैत ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दमन के दम पर जनआंदोलन नहीं दबाए जा सकते.

14:52 January 30

अभय चौटाला पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

farmer protest live update ghazipur border singhu border
अभय चौटाला

INLD लीडर अभय चौटाला भी आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और यहां किसान नेताओं से मुलाकात की.

13:49 January 30

टिकैत से मिली अलका लांबा

टिकैत से मिली अलका लांबा

कांग्रेस नेता अलका लांबा भी किसान आंदोलन को सपोर्ट करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंची. किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने के बाद अलका लांबा ने ट्विट कर कहा- 'किसान नेता राकेश टिकैत जी के आंसुओं ने सैलाब ला दिया, वह सैलाब मुझे भी बहा कर गाजीपुर बॉर्डर तक ले आया, बदलने में ढेर सारा आशीर्वाद और सम्मान के तौर पर किसान टोपी पाई, अन्न दाताओं की कुर्बानी ज़ाया नहीं जाने दी जायेगी.

13:48 January 30

महापंचायत का वीडियो वायरल

महापंचायत का वीडियो वायरल

यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत हुई थी. इसमें फैसला किया गया कि पश्चिमी यूपी के जिलों से किसान शनिवार को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. 

12:35 January 30

सिंघु बॉर्डर

  • Heavy security deployment continues at Singhu on Delhi-Haryana border where farmers' protest against three agriculture laws enters Day 66. pic.twitter.com/O6m2GRtzxq

    — ANI (@ANI) January 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. 

12:32 January 30

अनिल चौधरी पहुंचे गाजीपुर

  • कांग्रेस अन्याय के ख़िलाफ़ हमेशा खड़ी रही है. और किसानों के ख़िलाफ़ हो रहे अत्याचार का विरोध करती रहेगी.

    राकेश टिकैत जी के धरने के समर्थन में आज ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुँचा.

    आज गुर्जर समाज के 24 गांव के लोग पगड़ी पहना कर उनका सम्मान करेंगे. pic.twitter.com/PPchZGshUp

    — Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) January 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान आंदोलन का समर्थन करने आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए उनके साथ खड़ी है.

12:28 January 30

सद्भावना दिवस मना रहे किसान

  • We have decided to celebrate Sadbhavana Diwas on 30th January. Our leaders will observe fast from 9 am to 5 pm: Amarjeet Singh Rada, farmer leader pic.twitter.com/qvKhzWYuLF

    — ANI (@ANI) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान संगठनों के नेता आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मना रहे हैं. आज किसान और किसान नेता उपवास रखेंगे. किसान नेताओं ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपवास रखा जाएगा. उन्होंने देश के लोगों से किसानों के साथ जुड़ने की अपील की.

12:26 January 30

इंटरनेट सेवा बंद

  • We demand the restoration of internet services in areas where agitation is going on. Otherwise, we will hold demonstration against it in the country: Krantikari Kisan Union leader Darshan Pal Singh pic.twitter.com/SCJMT0rfRP

    — ANI (@ANI) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजीपुर बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं. इससे पहले किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है. 

12:07 January 30

आंदोलन का 66वां दिन

नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान 66 दिनों से नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर बैठे है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के समर्थक दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर फिर से एकत्र होने लगे और वहां किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है. 

बीकेयू के आह्वान पर मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुराबादाबाद एवं बुलंदशहर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से और अधिक किसान इस आंदोलन में शामिल होने के लिये यूपी गेट पहुंचे. गाजीपुर में यूपी गेट पर एक समय टकराव की स्थिति बन गयी थी जब बृहस्पतिवार की शाम विरोध स्थल पर लगातार बिजली कटौती देखी गई. वहां राकेश टिकैत के नेतृत्व में बीकेयू सदस्य पिछले साल 28 नवंबर से धरना पर हैं.

Last Updated : Jan 30, 2021, 8:49 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.