नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित आईएलबीएस अस्पताल में आज 22वां अंतरराष्ट्रीय हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को इसके बचाव के लिए मैसेज भी दिया.
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, चीफ सेक्रेटरी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों के लिए ब्रांड अंबेस्टर मैरीकॉम पहुंची थी.
'एक्सरसाइज से बीमारियां होंगी दूर'
साथ ही कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री ने बड़े ही आसान शब्दों में समझाया कि जिन चीजों पर सरकार सबसे ज्यादा टैक्स लगाती है या जिन चीजों का सबसे ज्यादा विज्ञापन होता है. उन चीजों के सेवन से तो आप सावधान रहें तभी स्वस्थ रहेंगे. यानी शराब, सिगरेट खाने पीने की चीज है इसके साथ-साथ एक्सरसाइज आपको इन बीमारियों से दूर रख सकती है.