नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण से लड़ाई के लिए मंगलवार को 150 एंटी स्मॉग गन को (Gopal Rai flagged off 150 anti smog guns) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पूरे दिल्ली में पानी का छिड़काव करेंगे. यह दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करेगी. दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में दो-दो एंटी स्मॉग गन लगाई जाएगी, जिसके साथ प्रदूषण के मद्देनजर चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट्स पर भी इसे लगाया जाएगा.
बता दें, सोमवार को दिवाली पर दिल्ली की जनता ने पटाखों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होने के बावजूद जमकर आतिशबाजी की और पटाखे जलाए. लेकिन इस वजह से राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया. इसके चलते मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय से 150 मोबाइल एंटी स्मॉग गन को रवाना किया. इसके माध्यम से दिल्ली में पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. इन सभी एंटी स्मॉग गन लगे ट्रक की 7,000 लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता है. यह मशीन एक बार में लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्र में पानी का छिड़काव करेगी.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिवाली को दिल्लीवासियों ने बड़े धूमधाम के साथ मनाया. इस बार दिवाली की अगली सुबह प्रदूषण का स्तर 323 दर्ज किया गया, जो पिछले 5 सालों में सबसे कम है. यह दर्शाता है कि दिल्लीवासी सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पटाखे न जलाने को लेकर दिल्ली सरकार ने जो कैंपेन चलाया, उसमें जनता का बहुत बड़ा सहयोग रहा. बीती रात पटाखे जलाए जाने के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 323 है.
उन्होंने आगे कहा कि दिवाली के दिन दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में भी पराली जलाए जाने की घटनाओं में कमी आई है. साथ ही पंजाब में भी पराली जलाने में कमी देखी गई. उन्होंने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल दिवाली के दिन पंजाब में 3,000 से अधिक जगहों पर पराली जलाई गई थी, जबकि इस साल 1,000 हजार से थोड़ी अधिक जगहों पर ही पराली जलाई गई. यह दिखाता है कि पंजाब सरकार ने भी वहां के लोगों को जागरूक किया है और यह आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के सहयोग के बिना किया गया है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में दिवाली की रात दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे
पिछले साल पर प्रदूषण के मद्देनजर 10 जगहों पर मोबाइल एंटी स्मॉग गन का प्रयोग किया गया था जिसके काफी अच्छे नतीजे आए थे. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस बार 150 एंटी स्मॉग गन को रवाना किया जिससे यहां के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया जाएगा.