ETV Bharat / state

Clash Between Police and Miscreants: नोएडा में वांछित लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश घायल - नोएडा क्राइम से जुड़ी ताजा खबरें

नोएडा सेक्टर 62 के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है. वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है.

वांछित लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़
वांछित लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 10:50 AM IST

नोएडा में वांछित लुटेरे और पुलिस की मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई है. घटना में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी इक्ठा करने में जुटी हुई है.

पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच झड़प: जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 58 पुलिस का सामना एक अपराधी से उस समय हो गया, जब उनके द्वारा थाना पुलिस क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. तभी स्कूटी सवार एक संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया.

पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश 25 हजार का इनामी है. तलाशी में घायल के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस, चोरी की 1 स्कूटी और एक बैग बरामद हुआ है. जिसमें सोने,चांदी के आभूषण थे. बैग में पाए आभूषणों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. गिरफ्तार इनामी बदमाश की पहचान फिरोज पुत्र मोहम्मद रफीक, निवासी जिला बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Drug Peddlers Arrested:दिल्ली में नारकोटिक्स स्क्वाड के हत्थे चढ़ा ड्रग पेडलर, 22 किलो ड्रग्स बरामद

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने बताया की घायल बदमाश किस्म का लुटेरा है. इसके द्वारा अब तक दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में दर्जनों वारदात को अंजाम दिया गया है. घायल बदमाश थाना सेक्टर 49 से लूट के मामले में वांछित चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पर नोएडा के थाना सेक्टर-49 से 25 हजार का इनाम घोषित था.

ये भी पढ़ें: कड़कड़डूमा कोर्ट से दोबारा बाइक चोरी करने पहुंचे दो शातिर चोर गिरफ्तार

नोएडा में वांछित लुटेरे और पुलिस की मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई है. घटना में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी इक्ठा करने में जुटी हुई है.

पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच झड़प: जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 58 पुलिस का सामना एक अपराधी से उस समय हो गया, जब उनके द्वारा थाना पुलिस क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. तभी स्कूटी सवार एक संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया.

पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश 25 हजार का इनामी है. तलाशी में घायल के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस, चोरी की 1 स्कूटी और एक बैग बरामद हुआ है. जिसमें सोने,चांदी के आभूषण थे. बैग में पाए आभूषणों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. गिरफ्तार इनामी बदमाश की पहचान फिरोज पुत्र मोहम्मद रफीक, निवासी जिला बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Drug Peddlers Arrested:दिल्ली में नारकोटिक्स स्क्वाड के हत्थे चढ़ा ड्रग पेडलर, 22 किलो ड्रग्स बरामद

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने बताया की घायल बदमाश किस्म का लुटेरा है. इसके द्वारा अब तक दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में दर्जनों वारदात को अंजाम दिया गया है. घायल बदमाश थाना सेक्टर 49 से लूट के मामले में वांछित चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पर नोएडा के थाना सेक्टर-49 से 25 हजार का इनाम घोषित था.

ये भी पढ़ें: कड़कड़डूमा कोर्ट से दोबारा बाइक चोरी करने पहुंचे दो शातिर चोर गिरफ्तार

Last Updated : Feb 24, 2023, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.