नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार सुबह तड़के क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच सिंधिया रोड पकोड़ा मार्किट के पास बदमाशों और क्राइम ब्रांच के बीच मुठभेड़ हुई है. वहीं इस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के एसआई हेमंत को गोली लगी है. गनीमत रही की यह गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी है. जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई.
जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल: वहीं जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच ने भी गोली चलाई हैं. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. आरोपी की पहचान सचिन निवासी जींद हरियाणा के रुप में हुई है. इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान प्रिंस , ऋतिक गब्बू और सचिन के रुप में हुई हैं. तीनों को घायल अवस्था में क्राइम ब्रांच ने सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि सचिन, प्रिंस और ऋतिक एक काले रंग की स्पलेंडर मोटरसाइकल पर सिंधिया रोड से गुजर रहे थे. वहीं क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान तीनों लड़कों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे.
अपराधियों के कब्जे से कई सामान बरामद: जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने भी फायरिंग की. जिसमें एक गोली एसआई हेमंत की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. इसी बीच हेड कांस्टेबल संजय ने क्रॉस फायरिंग करते हुए एक गोली बदमाश के पैर में मारी और वह जमीन पर गिर गया. अपराधियों के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा, एक पिस्तौल और खाली कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी रॉबर्स है और वांटेड अपराधी हैं. आरोपी सचिन हरियाणा का रहने वाला है, तो वहीं उसके दो साथी प्रिंस और ऋतिक उर्फ गब्बु उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Rape with Minor: घर के बाहर खेल रही 3 वर्षीय मासूम से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार