नई दिल्ली: राजधानी में लोकसभा चुनाव 12 मई को है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है. सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर-शोर से जुट गई हैं. इसी कड़ी में नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया.
ये सम्मेलन ग्रेटर कैलाश विधानसभा के शेख सराय में किया गया. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्हें चुनावी रणनीति पर काम करने को प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आपने सुना यहां नारा लग रहा था, "क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में". उनका कहना था कि हम अपने कार्यकर्ताओं के बल पर नई दिल्ली सीट से सबसे अधिक मार्जन से जीत दर्ज करेंगे.
कार्यकर्ताओं से की अपील
भाजपा उम्मीदवार मीनाक्षी ने केजरीवाल सरकार की खामियों को गिनाया और कार्यकर्ताओं से दोबारा मोदी सरकार बनाने के लिए जुट जाने की अपील की. इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक, निगम पार्षद, नई दिल्ली जिला के भाजपा अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस बार नई दिल्ली सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने बृजेश गोयल को, कांग्रेस ने अजय माकन को और भाजपा ने मीनाक्षी लेखी को मैदान में उतारा है.