नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में जब से यमुना और हिंडन नदी में बाढ़ का सिलसिला तेजी से बढ़ा है. उसके बाद से नदी में नहाने वाले मासूम बच्चों की डूबने से मौत का सिलसिला भी बढ़ गया है. बुधवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऐसा मामला देखने को मिला है. पहली घटना में सुल्तानपुर गांव से दो दोस्त संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए हैं. वहीं, दूसरी घटना बिसरख थाना क्षेत्र में हुई, जहां तीन दोस्तों के साथ एक बच्चा हिंडन नदी में नहाने गया था. तभी नहाने के दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई.
संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम दोस्त लापता: थाना सेक्टर-126 क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर गांव में घर से खेलने की बात कहकर निकले दो किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए, दोनों दोस्त हैं. जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है. दोनों के बरामदगी के लिए एक टीम गठित की गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.
जनपद प्रयागराज के संदीप कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 15 जुलाई की शाम को उनका 15 वर्षीय पुत्र ओम और उसका दस वर्षीय दोस्त दोनों घर से खेलने के लिए गए थे, जो अभी तक घर वापस नहीं आए हैं. पीड़ित ने बताया कि दोनों को काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. तब कहीं जाकर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने बताया बच्चों की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
हिंडन नदी में लड़के की डुबने से मौत: बुधवार को थाना बिसरख पर सूचना मिली कि तीन लड़के नहाने हिंडन नदी के किनारे इकरा मस्जिद के पास गए थे, जहां पर एक लड़का डूब गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को उपचार के लिए शरबती हॉस्पिटल हैबतपुर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. म़तक की पहचान राजेश (16) के रूप में हुई है, जो अतरौली जिला अलीगढ़ का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: Noida Flood: दिल्ली के बाद नोएडा में बाढ़ का रौद्र रूप, देखें तबाही का मंजर
ये भी पढ़ें: Electrocution Case In Delhi: नहाते समय करंट लगने से जेसीबी चालक की मौत