नई दिल्ली: दिल्ली विश्व विद्यालय(डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट बुधवार शाम 5 बजे जारी कर दी है.(DU released First merit list for admission) उम्मीदवार admission.uod.ac.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. डीयू ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि जो उम्मीदवार आवंटित सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें 21 अक्टूबर तक अपनी स्वीकृति देनी होगी. वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान छात्रों को अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स व उनकी फोटो कॉपी के साथ अलॉटेड कॉलेज जाना होगा.
बताते चले कि डीयू ने यूजी राउंड वन की मेरिट लिस्ट प्रेफरेंस फिलिंग के दौरान स्टूडेंट्स के भरे गए कॉलेजों व कोर्सेज एवं कोर्स कॉम्बिनेशन के आधार पर जारी की है. गौर करने वाली बात यह है कि इस साल डीयू की ओर से जारी डिटेल्स के अनुसार इस साल अंडर ग्रेजुएट कोर्स में कुल 70 हजार सीटें हैं. वहीं, कुल 79 कोर्सेंस में एडमिशन दिया जाएगा.
डीयू ने बुधवार को जारी अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जो छात्र पहली लिस्ट में आवंटित सीट से संतुष्ट हैं तो उन्हें 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर शाम 4.59 बजे तक अपनी स्वीकृति देनी होगी. इसके बाद कॉलेज को ऑनलाइन एप्लीकेशन वेरिफाई व अप्रूव करनी होगी. यह प्रक्रिया बुधवार से 22 अक्टूबर शाम 4.59 बजे तक चलेगी. छात्र 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फीस जमा कर दाखिला पक्का कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: DU UG Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली लिस्ट जारी होने की डेट बढ़ी, दाखिला के लिए छात्र रहें तैयार
डीयू में दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज
डीयू में स्नातक दाखिला के लिए छात्र के पास 10वीं की मार्कशीट होनी जरूरी है. कक्षा 12वीं की मार्कशीट, स्कूल से स्थानांतरण प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट. कुछ पासपोर्ट आकार के फोटो, जिन्हें स्व-सत्यापित करना पड़ सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप