नई दिल्ली: जामिया इलाके में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद अब छात्र दिल्ली पुलिस मुख्यालस के बाहर प्रदर्शन कर रहे है. पुलिसकर्मियों द्वारा जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में घुस कर मारने के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की है.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन
दरअसल नागरिकता संशोधन कानून पर देश की राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में एक बार फिर से हिंसा हुई है. रविवार शाम जामिया में प्रदर्शन काफी उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में आग लगा दी है. साथ ही जामिया की लाइब्रेरी में भी तोड़-फोड़ की गई है.