नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी और मौजूदा समय में 18 से 45 साल की वर्ग के लोगों के लिए भी वैक्सीन ड्राइव चलाई जा रही है. मौजूदा समय में अलग-अलग फ्रंट पर काम करने वाले कर्मचारी इसमें प्राथमिकता की मांग कर रहे हैं. रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ के बाद रेलवे के स्टेशन मास्टर भी इसमें शामिल हो गए हैं. इन्होंने 30 जून तक तमाम कर्मचारियों को वैक्सीनेट करने का अल्टीमेटम दिया है. कर्मचारी 'नो वैक्सीनेशन नो वर्क' के नारे के साथ 1 जुलाई से रेलवे सेवाएं बाधित करने की चेतावनी दे रहे हैं.
बिना वैक्सीन काम नहीं करेंगे देशभर के स्टेशन मास्टर ! 1 जुलाई से बाधित हो सकती है रेल सेवा - Railway employees warn about vaccine
रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ के बाद अब रेलवे के स्टेशन मास्टरों ने भी फ्रंटलाइन वर्कर बनाने की मांग की है. सभी कर्मचारियों ने 30 जून तक तमाम कर्मचारियों को वैक्सीनेट करने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने 'नो वैक्सीनेशन, नो वर्क' के नारे के साथ 1 जुलाई से रेलवे सेवाएं बाधित होने की चेतावनी दी है. हालांकि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनील शर्मा ने यह कहा था कि उन्हें अब तक स्टेशन मास्टरों की ओर से कोई आधिकारिक मांग नहीं दी गई है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी और मौजूदा समय में 18 से 45 साल की वर्ग के लोगों के लिए भी वैक्सीन ड्राइव चलाई जा रही है. मौजूदा समय में अलग-अलग फ्रंट पर काम करने वाले कर्मचारी इसमें प्राथमिकता की मांग कर रहे हैं. रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ के बाद रेलवे के स्टेशन मास्टर भी इसमें शामिल हो गए हैं. इन्होंने 30 जून तक तमाम कर्मचारियों को वैक्सीनेट करने का अल्टीमेटम दिया है. कर्मचारी 'नो वैक्सीनेशन नो वर्क' के नारे के साथ 1 जुलाई से रेलवे सेवाएं बाधित करने की चेतावनी दे रहे हैं.