नई दिल्ली: दिल्ली वालों को बिजली बिल पर सब्सिडी पाने के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा. जो लोग फ्री बिजली पाना चाहते हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, मार्च का महीना आर्थिक वर्ष का अंतिम महीना होता है. ऐसे में वह तमाम लोग जो दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना का लाभ या फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. दिल्ली ऊर्जा विभाग जल्द दिल्ली के तीनों डिस्कॉम के साथ इस मामले को लेकर बैठक भी करेगा.
30 लाख उपभोक्ता का बिल जीरोः 2015 में दिल्ली की सत्ता पर बैठी AAP सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट तक बिजली बिल्कुल फ्री दे रही है. जबकि, 201 से 400 यूनिट के बाद आधा रेट उपभोक्ताओं से लिया जाता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं. इसमें करीब 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को दिल्ली सरकार सब्सिडी देती है. बताया जाता है कि 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका महीने का बिल जीरो आता है. वहीं, 16 से 17 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका महीने का बिल आधा आता है.
यह भी पढ़ेंः अब बड़े अस्पताल भी खोल सकेंगे मेडिकल कॉलेज, सरकार देगी छूट
नवंबर-दिसंबर में आवेदन करने वाले दोबारा करेंः दिल्ली ऊर्जा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी महीने जल्द शुरू की जाएगी. हालांकि, 2022 में अक्टूबर और नवंबर में जिन लोगों ने सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन्हें आसान प्रक्रिया के तहत दोबारा रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जाएगी. ताकि वह लोग बिना रुकावट के आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें.
यह भी पढ़ेंः बढ़ते तापमान से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां