नई दिल्लीः राजधानी में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भीषण गर्मी की वजह से लोग घरों में ही रहे. कुछ जगहों पर तो अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. नजफगढ़ में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 46.3 डिग्री रहा. इस सीजन में तापमान पहली बार इस स्तर तक पहुंचा है. अगले दो दिन गर्मी इसी तरह की बनी रहने की संभावना जताई गई है. इसके बाद हल्की बारिश हो सकती है.
दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशाओं से चल रही गर्म हवा के कारण दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रविवार को पारा 46 डिग्री के आंकड़े को पार कर गया. यह क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में सबसे गर्म दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली में तापमान 43 डिग्री के पास रहा, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन है. आशंका है कि सोमवार को तापमान और बढ़ेगा. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि दिल्ली में कुछ जगहों पर हीटवेव चल सकती है.
ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: एक महीने से जंतर-मंतर पर डटे हैं पहलवान, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
रविवार को तीन दिन बाद एक बार फिर प्रदूषण 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया. बुधवार को हुई हल्की बारिश से प्रदूषण में खासी कमी देखने को मिली थी. यह बीते तीन दिनों से 'मध्यम' श्रेणी में था, लेकिन रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स बढ़कर 215 पहुंच गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. दिल्ली के आनंद विहार में प्रदूषण सबसे अधिक रहा. वहां का एक्यूआई 323 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मई के पहले पखवाड़े में हीटवेव की स्थिति कम गंभीर थी, जिसने उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया. अगला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत में आ रहा है. अगले 7 दिनों तक वहां लू नहीं चलेगा, लेकिन तापमान अधिक रहेगा.