नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. ऐसे छात्र जिन्हें सीट आवंटित हो गई है, लेकिन उन्होंने शुल्क (फी) जमा नहीं किया है, उनके लिए राहत भरी खबर है. अभ्यर्थियों के अनुरोध तथा दीपावली उत्सव को ध्यान में रखते हुए शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. छात्र अब मंगलवार यानी 25 अक्टूबर तक फीस जमा कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन जारी कर रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बताया कि फीस भुगतान करने की अंतिम तारीख में विस्तार तो कर दिया गया है, लेकिन जो अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक प्रवेश शुल्क जमा करने में विफल रहते हैं, वह डीयू अंडर ग्रेजुएट दाखिला प्रक्रिया (सीएसएएस) में भाग नहीं ले सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन PM पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, जीत के करीब पहुंचे ऋषि सुनक
पहली लिस्ट में दाखिला लिए इतने छात्रः डीयू की पहली लिस्ट में 80,164 सीट आवंटित हुई. अब तक 72,865 छात्रों ने सीट लॉक की. 43,798 छात्रों ने फीस जमा कर दाखिला पक्का किया. वहीं, 26,374 छात्रों का दाखिला प्रोसेस में है.
यह भी पढ़ेंः DU UG Admission: जारी हुई दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट, छात्र ऐसे चेक करें लिस्ट
गौरतलब है कि डीयू में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की 70 हजार से अधिक सीटें हैं. इनमें से करीब 90 फीसदी से ज्यादा सीटों पर छात्रों ने पहली लिस्ट के बाद ही दाखिला स्वीकार कर लिया हैं. रजिस्ट्रार ने बताया कि केवल सीएसएएस राउंड 1 के प्रवेश शुल्क का भुगतान करने वाले उम्मीदवारों को अपग्रेड का विकल्प मिलेगा.
यदि कोई रिक्त सीट रह गई तो उन सीटों का प्रदर्शन विश्वविद्यालय के दाखिला पोर्टल पर 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे किया जाएगा. इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने सीएसएएस राउंड- क में प्रवेश लिया है, वे अपग्रेड का विकल्प चुन सकते हैं. अपग्रेड का विकल्प चुनने वाले छात्र अपनी पसंद के पाठ्यक्रम और कॉलेजों को 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे से फिर से चुन सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला प्रक्रिया के बाकी के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.