ETV Bharat / state

सफदरजंग अस्पताल में नर्सों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल, यूनियन 4 जून से काला रिबन बांधकर जताएंगे विरोध

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:10 AM IST

1 जून को रेसिडेंट डॉक्टरों द्वारा काला रिबन बांधकर किए गए प्रोटेस्ट के बाद अब सफदरजंग अस्पताल की नर्स यूनियन ने आउटसोर्सिंग के खिलाफ काला रिबन बांधकर आंदोलन किए जाने का एलान किया है.

Safdarjung Hospital
सफदरजंग अस्पताल

नई दिल्ली: कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मी अलग-अलग समस्याओं से गुजर रहे हैं और इसको लेकर लगातार अपनी आवाज भी उठा रहे हैं, 1 जून को रेसिडेंट डॉक्टरों द्वारा काला रिबन बांधकर किए गए प्रोटेस्ट के बाद अब सफदरजंग अस्पताल की नर्स यूनियन ने आउटसोर्सिंग के खिलाफ काला रिबन बांधकर आंदोलन किए जाने का एलान किया है.

पढ़ें- Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी

दरअसल नर्सों की भर्ती की प्रक्रिया के खिलाफ सफदरजंग अस्पताल की नर्स यूनियन ने 4 जून से आंदोलन किए जाने की घोषणा की है, नर्स यूनियन का कहना है कि नर्सों की भर्ती के लिए आउटसोर्सिंग का इस्तेमाल नहीं किया जाए. सफदरजंग अस्पताल नर्स यूनियन के अध्यक्षा प्रेम रोज़ ने बताया यूनियन द्वारा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखा गया है.

जिसमें यह मांग की गई है कि नर्स यूनियन से प्रशासन व्यक्तिगत रूप से बात करें, उनकी समस्याओं को सुनें. क्योंकि इस मामले में हस्तक्षेप किए बिना इसे हल नहीं किया जा सकता, मौजूदा समय में सभी स्वास्थ्य कर्मी कड़ी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं ऐसे में नर्सों की भर्ती के लिए आउटसोर्सिंग का इस्तेमाल गलत है हम इसका कड़ा विरोध करते हैं.

यूनियन की तरफ से कहा गया है कि इसको लेकर पहले ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन (AIGNE) ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी आउटसोर्सिंग को लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया.

जिसके बाद हम यह कदम उठाने के लिए मजबूर हैं, यूनियन की तरफ से कहा गया कि पहले दिन 4 जून को 2 घंटे सुबह 9:00 से 11:00 तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे हालांकि इसके जरिए किसी भी तरीके से मरीजों के इलाज में कोई रुकावट नहीं आएगी.

नई दिल्ली: कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मी अलग-अलग समस्याओं से गुजर रहे हैं और इसको लेकर लगातार अपनी आवाज भी उठा रहे हैं, 1 जून को रेसिडेंट डॉक्टरों द्वारा काला रिबन बांधकर किए गए प्रोटेस्ट के बाद अब सफदरजंग अस्पताल की नर्स यूनियन ने आउटसोर्सिंग के खिलाफ काला रिबन बांधकर आंदोलन किए जाने का एलान किया है.

पढ़ें- Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी

दरअसल नर्सों की भर्ती की प्रक्रिया के खिलाफ सफदरजंग अस्पताल की नर्स यूनियन ने 4 जून से आंदोलन किए जाने की घोषणा की है, नर्स यूनियन का कहना है कि नर्सों की भर्ती के लिए आउटसोर्सिंग का इस्तेमाल नहीं किया जाए. सफदरजंग अस्पताल नर्स यूनियन के अध्यक्षा प्रेम रोज़ ने बताया यूनियन द्वारा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखा गया है.

जिसमें यह मांग की गई है कि नर्स यूनियन से प्रशासन व्यक्तिगत रूप से बात करें, उनकी समस्याओं को सुनें. क्योंकि इस मामले में हस्तक्षेप किए बिना इसे हल नहीं किया जा सकता, मौजूदा समय में सभी स्वास्थ्य कर्मी कड़ी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं ऐसे में नर्सों की भर्ती के लिए आउटसोर्सिंग का इस्तेमाल गलत है हम इसका कड़ा विरोध करते हैं.

यूनियन की तरफ से कहा गया है कि इसको लेकर पहले ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन (AIGNE) ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी आउटसोर्सिंग को लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया.

जिसके बाद हम यह कदम उठाने के लिए मजबूर हैं, यूनियन की तरफ से कहा गया कि पहले दिन 4 जून को 2 घंटे सुबह 9:00 से 11:00 तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे हालांकि इसके जरिए किसी भी तरीके से मरीजों के इलाज में कोई रुकावट नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.