नई दिल्ली: प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में सुबह 8:30 बजे विजिबिलिटी 500 मीटर तो वहीं पालम इलाके में 400 मीटर दर्ज की गई है. कोहरे के चलते सुबह सुबह दिल्ली आने वाली है पांच गाड़ियां अपने तय समय से घंटों देरी से चल रही हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में विजिबिलिटी कम होने के चलते रेलगाड़ियों को सिमित गति से चलाना पड़ रहा है.
रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. इसी के चलते दिल्ली और आस पास के इलाकों में पहुंचने वाली गाड़ियों का परिचालन थोड़ा प्रभावित हुआ है.
दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी. उत्तर रेलवे
अधिकतर इलाकों में घना कोहरा
इससे पहले रविवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में घना कोहरा देखा गया. जिसके चलते सड़क से लेकर रेल यातायात प्रभावित हुए. कई इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर तक सिमटी रही.
ये भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस परेड में इस बार होंगे कई बदलाव, देखें रिपोर्ट
इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह डिग्री तो वहीं अधिकतम 15 डिग्री तो वहीं न्यूनतम 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया रविवार को दिल्ली के किसी भी इलाके में बारिश नहीं हुई.