ETV Bharat / state

दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट, 192 दर्ज किया गया AQI - दिल्ली का प्रदूषण स्तर

राजधानी में इन दिनों हवा की गति सामान्य से तेज है. सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 192 दर्ज किया गया. इसके साथ ही ठंड कम होने के कारण भी प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है.

delhi pollution level decreases
दिल्ली का प्रदूषण स्तर
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:34 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हवा की गति बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 192 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में कम है.

delhi pollution level decreases
दिल्ली प्रदूषण
हवा की गति से पड़ा फर्क
प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है. इस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही ठंड कम होने के कारण भी प्रदूषण कि स्तर में कमी देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 300 के पार पहुंचा AQI, लगातार गंभीर बना हुआ है प्रदूषण का स्तर

अधिकारियों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण की स्थिति सामान्य बनी रहेगी क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज रहेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

डीटीयू 187
आईटीओ223
जहांगीरपुरी233
लोधी रोड 152
मंदिर मार्ग146
मुंडका 257
द्वारका262
नजफगढ़ 193
नरेला 194
रोहिणी 184

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हवा की गति बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 192 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में कम है.

delhi pollution level decreases
दिल्ली प्रदूषण
हवा की गति से पड़ा फर्क
प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है. इस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही ठंड कम होने के कारण भी प्रदूषण कि स्तर में कमी देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 300 के पार पहुंचा AQI, लगातार गंभीर बना हुआ है प्रदूषण का स्तर

अधिकारियों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण की स्थिति सामान्य बनी रहेगी क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज रहेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

डीटीयू 187
आईटीओ223
जहांगीरपुरी233
लोधी रोड 152
मंदिर मार्ग146
मुंडका 257
द्वारका262
नजफगढ़ 193
नरेला 194
रोहिणी 184
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.