नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन बिश्नोई जल्द ही तिहाड़ जेल में सलाखों के पीछे होगा. सचिन को भारत लाने के लिए दिल्ली पुलिस के चार अधिकारियों की टीम अजरबैजान पहुंच गई है. मंगलवार तक टीम उसे लेकर दिल्ली वापस आ जाएगी. दिल्ली पुलिस काफी समय से उसका प्रत्यर्पण कर भारत लाने का प्रयास कर रही थी. सभी कागजी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम उसे लाने गई है. सचिन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. उसे हाल ही में अजरबैजान की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
कराई थी सिद्धू मुसेवाला की हत्या
सचिन बिश्नोई ने ही 29 मई 2022 को पंजाब के मंसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी. वारदात से पहले ही वह दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अजरबैजान भाग गया था. वहीं से सचिन ने सोशल मीडिया के जरिए हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. 21 अप्रैल 2022 तक वह भारत में था. हत्याकांड के बाद जब उसकी संलिप्तता सामने आई और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वह अजरबैजान भाग गया है.
फर्जी नाम पते से बनवाया था पासपोर्ट
सचिन बिश्नोई ने संगम विहार के एक पते पर तिलकराज टुटेजा के नाम से अपना पासपोर्ट बनवाया था. पुलिस ने गैंगस्टर्स के फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था तो यह पता चला था. फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
अन्य मामलों की जांच भी होगी
पुलिस का कहना है कि दिल्ली आने के बाद कई अन्य वारदातों की जांच भी तेज हो सकेगी, जिनमें सचिन शामिल रहा है. जून में दुबई के एक कारोबारी से भी सचिन ने 50 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इसके अलावा भी उसने कई बड़े कारोबारियों से रंगदारी की मांगी है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है सचिन विश्नोई
सचिन बिश्नोई जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है, जो विदेशी में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को वहीं से ऑपरेट करता है. सचिन के कहने पर ही संदीप उर्फ केकड़ा ने सिद्धू मूसेवाला की रेकी की थी क्योंकि वो सचिन का दोस्त है.
ये भी पढ़ेंः
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों को किया जाएगा गिरफ्तार, फिर लॉरेंस के सामने बैठाकर होगी पूछताछ
Shift Gangsters to Andaman : खूंखार अपराधियों को शिफ्ट किया जाएगा अंडमान, जानें वजह