नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के तीसरे चरण को 10 दिन बीत चुके है. वहीं कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे है तो कहीं इसका उल्लंघन भी कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को ऐसे 58 लोगों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं बिना मास्क पहने जा रहे 21 लोगों के खिलाफ भी विधि सम्मत धाराओं में कार्रवाई की गई है.
58 लोगों पर दर्ज एफआईआर
बता दें कि दिल्ली में बीते 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार लॉकडाउन का पालन करवाते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं ज्यादातर लोगों के जरिए लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है. तो वहीं कुछ लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार एफआईआर दर्ज कर रही है. बुधवार को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 58 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि 1,860 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न इलाकों से 143 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है.
जारी हुए 373 मूवमेंट पास
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा लगातार मूवमेंट पास जारी किए जा रहे हैं जो 17 मई तक वैद्य है. बुधवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से 373 लोगों को मूवमेंट पास जारी किए गए हैं.