ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पुलिस का शानदार प्रदर्शन, बन गई दिल्ली वालों का 'दिल'

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:25 PM IST

दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान जनता की जमकर सेवा की. जिसके बाद जनता की नजर में दिल्ली पुलिस की छवि सुधर गई है. अब पुलिस दिल्ली वालों के लिए 'दिल' की पुलिस बन गई है. पूरी रिपोर्ट देखिए.

Delhi Police becomes the heart of Delhiites
दिल्ली वालों का 'दिल' बन गई दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से साल 2020 कई मायनों में खास रहा, तो वहीं लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस ने दिल्लीवासियों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पुलिस ने जिस तरह जनता की सेवा की, उसने पुलिस की छवि सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऐसा नहीं है कि पुलिसकर्मियों से कोरोना दूर रहा या फिर उन्हें कोई दूसरी बीमारी नहीं हुई, लेकिन फिर भी दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे जनता की सेवा की. इसका इनाम भी दिल्ली पुलिस को मिला है. अब जनता की नजर में दिल्ली पुलिस की छवि सुधर गई है. अब वो दिल्ली वालों का 'दिल' बन गई है.

दिल्ली वालों का 'दिल' बन गई दिल्ली पुलिस

कोरोना को लेकर जनता को किया जागरूक

पुलिस ने लॉकडाउन में लोगों को समझाया कि वह अपने घरों से बाहर न निकलें और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाया. लॉकडाउन में अगर कोई सबसे खतरनाक नजारा था, तो वो सड़कों से पैदल गुजर रहे प्रवासी मजदूरों का. दिल्ली पुलिस ने इन मजदूरों को खाना मुहैया कराया, रुकने की व्यवस्था कराई और कोशिश की कि कम से कम मजदूर घरों से बाहर निकलें.

कोरोना से 20 से ज्यादा जवान हुए शहीद

दिल्ली की जनता को जब पुलिस की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो वो उनके साथ थी. जनता की सेवा करते हुए कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में भी आ गए और 20 से ज्यादा शहीद भी हो गए, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई और जनता का दिल जीत लिया.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से साल 2020 कई मायनों में खास रहा, तो वहीं लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस ने दिल्लीवासियों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पुलिस ने जिस तरह जनता की सेवा की, उसने पुलिस की छवि सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऐसा नहीं है कि पुलिसकर्मियों से कोरोना दूर रहा या फिर उन्हें कोई दूसरी बीमारी नहीं हुई, लेकिन फिर भी दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे जनता की सेवा की. इसका इनाम भी दिल्ली पुलिस को मिला है. अब जनता की नजर में दिल्ली पुलिस की छवि सुधर गई है. अब वो दिल्ली वालों का 'दिल' बन गई है.

दिल्ली वालों का 'दिल' बन गई दिल्ली पुलिस

कोरोना को लेकर जनता को किया जागरूक

पुलिस ने लॉकडाउन में लोगों को समझाया कि वह अपने घरों से बाहर न निकलें और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाया. लॉकडाउन में अगर कोई सबसे खतरनाक नजारा था, तो वो सड़कों से पैदल गुजर रहे प्रवासी मजदूरों का. दिल्ली पुलिस ने इन मजदूरों को खाना मुहैया कराया, रुकने की व्यवस्था कराई और कोशिश की कि कम से कम मजदूर घरों से बाहर निकलें.

कोरोना से 20 से ज्यादा जवान हुए शहीद

दिल्ली की जनता को जब पुलिस की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो वो उनके साथ थी. जनता की सेवा करते हुए कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में भी आ गए और 20 से ज्यादा शहीद भी हो गए, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई और जनता का दिल जीत लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.