ETV Bharat / state

दिल्ली के चांदन होला गांव में जूते की फैक्ट्री में लगी आग, 10 घंटे तक तक चला आग बुझाने का ऑपरेशन - FIRE IN SHOE FACTORY DELHI

-16 दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची. -10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग.

जूते की फैक्ट्री में लगी आग
जूते की फैक्ट्री में लगी आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2024, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के चांदन होला गांव में बुधवार तड़के एक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई. आग तेजी से 2 हजार वर्ग गज के क्षेत्र में फैल गई, जिससे आसपास दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल-कर्मियों को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद धीरे-धीरे आग को नियंत्रित किया गया. करीब 10 घंटे तक लगातार चले आग बुझाने के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम किया जा रहा है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि फैक्ट्री में रखे जूते व अन्य सामानों का भारी नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. फायर डिपार्टमेंट द्वारा इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जांच के बाद आग लगने का वजह का पता चल पाएगा.

चांदन होला गांव स्थित फैक्ट्री में लगी आग (ETV BHARAT)

नोएडा में कबाड़ से झुग्गियों तक पहुंची आग: इससे पहले नोएडा के बहलोलपुर में कबाड़ में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसने पास ही मौजूद झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया था. जानकारी के मुताबिक, करीब आधा दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गईं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग की पांच अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि ऐसा लगा कि आग शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई थी.

घटना के बाद मलबा हटाया जा रहा
घटना के बाद मलबा हटाया जा रहा (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- नोएडा में कबाड़ में लगी भीषण आग, फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियों से बुझाई जा सकी

यह भी पढ़ें- नोएडा में मकान की तीसरी मंजिल पर लगी आग, अंदर रखा सामान जलकर राख

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के चांदन होला गांव में बुधवार तड़के एक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई. आग तेजी से 2 हजार वर्ग गज के क्षेत्र में फैल गई, जिससे आसपास दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल-कर्मियों को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद धीरे-धीरे आग को नियंत्रित किया गया. करीब 10 घंटे तक लगातार चले आग बुझाने के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम किया जा रहा है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि फैक्ट्री में रखे जूते व अन्य सामानों का भारी नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. फायर डिपार्टमेंट द्वारा इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जांच के बाद आग लगने का वजह का पता चल पाएगा.

चांदन होला गांव स्थित फैक्ट्री में लगी आग (ETV BHARAT)

नोएडा में कबाड़ से झुग्गियों तक पहुंची आग: इससे पहले नोएडा के बहलोलपुर में कबाड़ में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसने पास ही मौजूद झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया था. जानकारी के मुताबिक, करीब आधा दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गईं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग की पांच अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि ऐसा लगा कि आग शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई थी.

घटना के बाद मलबा हटाया जा रहा
घटना के बाद मलबा हटाया जा रहा (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- नोएडा में कबाड़ में लगी भीषण आग, फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियों से बुझाई जा सकी

यह भी पढ़ें- नोएडा में मकान की तीसरी मंजिल पर लगी आग, अंदर रखा सामान जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.