नई दिल्ली: देशभर में हफ्ते भर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. लगातार आठवें दिन रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल 62 पैसे महंगा हुआ है तो वहीं डीजल की कीमत में भी 34 पैसे की वृद्धि हुई है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़कर 75.78 रुपये और 74.03 रुपये हो गए हैं.
-
Petrol and diesel prices at Rs 75.78/litre (increase by Rs 0.62) & Rs 74.03/litre ((increase by Rs 0.64), respectively in Delhi.
— ANI (@ANI) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Petrol and diesel prices at Rs 75.78/litre (increase by Rs 0.62) & Rs 74.03/litre ((increase by Rs 0.64), respectively in Delhi.
— ANI (@ANI) June 14, 2020Petrol and diesel prices at Rs 75.78/litre (increase by Rs 0.62) & Rs 74.03/litre ((increase by Rs 0.64), respectively in Delhi.
— ANI (@ANI) June 14, 2020
इससे पहले शनिवार को पेट्रोल 59 पैसे और डीजल 58 पैसे महंगा हुआ था. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 75.16 रुपये प्रति लीटर थी. तो वहीं डीजल 73.39 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. बीते दिनों से पेट्रोल-डीजल लगातार महंगा होता जा रहा है. आज फिर से पेट्रोल और डीजलों के दामों में उछाल आया है.
कैसे जाने पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
प्रति दिन इस समय बदलती है कीमत
बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल- डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.