ETV Bharat / state

MCD: निगम सचिव भगवान सिंह की सेवा समाप्त, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में मेयर की बात मानने से किया था इनकार - म्यूनिसिपल सचिव भगवान सिंह की सेवा को समाप्त

दिल्ली नगर निगम के सचिव भगवान सिंह को सेवा विस्तार नहीं मिली है. वह सेवानिवृत्ति के बाद सेवा विस्तार के तहत काम कर रहे थे. उनकी जगह शिवा प्रसाद को नया सचिव नियुक्त किया गया है. बता दें, यह वही भगवान सिंह हैं जिन्होंने मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के आदेशों को नियम के विरुद्ध बताते हुए मानने से इनकार कर दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:23 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के म्यूनिसिपल सचिव भगवान सिंह की सेवा को समाप्त कर दिया गया है. भगवान सिंह की सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था और वह निगम सचिव के तौर पर कार्यरत थे. लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उनके सेवा विस्तार को रद्द कर दिया गया है. सोमवार को उनका आखरी दिन था. बीजेपी ने भगवान सिंह को हटाए जाने पर कड़ी निंदा की है.

भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत ने कहा है कि यह खेदजनक है कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जो अपने भ्रष्ट मंत्रियों के जेल जाने पर लोकतंत्र के खतरे में डालने की बात करती है. वहीं, स्थायी समिति चुनाव के मामले में मेयर की बात मानने से इनकार करने वाले एक ईमानदार नगर निगम अधिकारी को बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

कमलजीत सहरावत ने कहा है कि यह अजीब है कि एमसीडी में सत्ता में आने के एक महीने के भीतर आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ वैसी ही लड़ाई छेड़ दी है, जैसी वह दिल्ली सरकार में करती है. ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले महीनों में हम एमसीडी के कार्यकारी और डेलिब्रटिव विंग के बीच बड़े विवाद देखेंगे.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी और तत्कालीन निगम सचिव भगवान सिंह के बीच उस वक्त टकराव की स्थिति पैदा हो गई, जब स्थाई समिति के चुनाव के दौरान भगवान सिंह ने मेयर के आदेशों को नियम के विरुद्ध बताते हुए मानने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से भगवान सिंह पर भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया गया था. निगम की बैठक में मौजूद आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने बैठक में भगवान सिंह पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से माना जा रहा था कि भगवान सिंह पर कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः Notice to Rahul Gandhi : राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

वहीं, बताया जा रहा है कि भगवान सिंह के स्थान पर शिवा प्रसाद को नया निगम सचिव बनाया गया है. शिवा प्रसाद पूर्वकालिक उत्तरी दिल्ली निगम में निगम सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं और उन्हें निगम एक्ट के साथ निगम की कार्यप्रणाली की काफी गहन जानकारी है. इसके साथ ही प्रवीन सचान को महापौर का ओएसडी बनाया गया है.

ये भी पढे़ंः Chaitra Navratri 2023: सातवें दिन करें मां कालरात्रि की पूजा, ये है पूजा विधि, मंत्र और आरती की संपूर्ण जानकारी

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के म्यूनिसिपल सचिव भगवान सिंह की सेवा को समाप्त कर दिया गया है. भगवान सिंह की सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था और वह निगम सचिव के तौर पर कार्यरत थे. लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उनके सेवा विस्तार को रद्द कर दिया गया है. सोमवार को उनका आखरी दिन था. बीजेपी ने भगवान सिंह को हटाए जाने पर कड़ी निंदा की है.

भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत ने कहा है कि यह खेदजनक है कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जो अपने भ्रष्ट मंत्रियों के जेल जाने पर लोकतंत्र के खतरे में डालने की बात करती है. वहीं, स्थायी समिति चुनाव के मामले में मेयर की बात मानने से इनकार करने वाले एक ईमानदार नगर निगम अधिकारी को बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

कमलजीत सहरावत ने कहा है कि यह अजीब है कि एमसीडी में सत्ता में आने के एक महीने के भीतर आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ वैसी ही लड़ाई छेड़ दी है, जैसी वह दिल्ली सरकार में करती है. ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले महीनों में हम एमसीडी के कार्यकारी और डेलिब्रटिव विंग के बीच बड़े विवाद देखेंगे.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी और तत्कालीन निगम सचिव भगवान सिंह के बीच उस वक्त टकराव की स्थिति पैदा हो गई, जब स्थाई समिति के चुनाव के दौरान भगवान सिंह ने मेयर के आदेशों को नियम के विरुद्ध बताते हुए मानने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से भगवान सिंह पर भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया गया था. निगम की बैठक में मौजूद आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने बैठक में भगवान सिंह पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से माना जा रहा था कि भगवान सिंह पर कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः Notice to Rahul Gandhi : राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

वहीं, बताया जा रहा है कि भगवान सिंह के स्थान पर शिवा प्रसाद को नया निगम सचिव बनाया गया है. शिवा प्रसाद पूर्वकालिक उत्तरी दिल्ली निगम में निगम सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं और उन्हें निगम एक्ट के साथ निगम की कार्यप्रणाली की काफी गहन जानकारी है. इसके साथ ही प्रवीन सचान को महापौर का ओएसडी बनाया गया है.

ये भी पढे़ंः Chaitra Navratri 2023: सातवें दिन करें मां कालरात्रि की पूजा, ये है पूजा विधि, मंत्र और आरती की संपूर्ण जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.