ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम चुनाव: जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की - Delhi Municipal Corporation Elections

दिल्ली नगर निगम चुनाव (JDU Will Contest MCD Election) जदयू भी लड़ेगी. पार्टी ने वहां से लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. जेडीयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय के हवाले से ये खबर आयी है. दयानंद राय ने दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी के नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/पटना: जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने दिल्ली में हो रहे MCD यानी नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Of Delhi) में मैदान में उतरने का फैसला लिया है. जेडीयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय के हवाले से ये खबर आई है. दयानंद राय ने दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी के नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी पहले से ही पूरी तैयारी की है. भारतीय जनता पार्टी के आलावे आम आदमी पार्टी, कांग्रेस चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही है. वहीं अब जदयू ने भी दिल्ली एमसीडी चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर बीजेपी की टेंशन बढ़ी दी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के तीनों नगर निगमों का हुआ विलय, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

दिल्ली MCD चुनाव में जदयू ने उतारा उम्मीदवार : दिल्ली नगर निगम चुनाव में (MCD Election In Delhi) जदयू ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. हरिनगर से अजीत कुमार मिश्रा, आयनगर से श्रमती शबाना, करोल से रमेश कुमार सिंह, विकास नगर से उपेंद्र साव, सबापुर से अनिल कुमार पटेल, छत्तरपुर से नम्रता झा को जनता दल यूनाइटेड ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

दिल्ली MCD चुनाव में जदयू ने उतारा उम्मीदवार
दिल्ली MCD चुनाव में जदयू ने उतारा उम्मीदवार

MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होगा मतदान : गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 सीटों पर होने वाले चुनाव की घोषणा हो गई है. 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि इसमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं. महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी, जिसमें 104 सामान्य और 21 SC महिलाएं लड़ेंगी. कुल मतदाता 1.46 करोड़ हैं. 13,665 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. एक सीट पर एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनेगा. वहीं, आचार संहिता लागू कर दी गई है. आयोग ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा. निगम चुनाव में प्रत्याशी 8 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/पटना: जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने दिल्ली में हो रहे MCD यानी नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Of Delhi) में मैदान में उतरने का फैसला लिया है. जेडीयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय के हवाले से ये खबर आई है. दयानंद राय ने दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी के नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी पहले से ही पूरी तैयारी की है. भारतीय जनता पार्टी के आलावे आम आदमी पार्टी, कांग्रेस चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही है. वहीं अब जदयू ने भी दिल्ली एमसीडी चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर बीजेपी की टेंशन बढ़ी दी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के तीनों नगर निगमों का हुआ विलय, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

दिल्ली MCD चुनाव में जदयू ने उतारा उम्मीदवार : दिल्ली नगर निगम चुनाव में (MCD Election In Delhi) जदयू ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. हरिनगर से अजीत कुमार मिश्रा, आयनगर से श्रमती शबाना, करोल से रमेश कुमार सिंह, विकास नगर से उपेंद्र साव, सबापुर से अनिल कुमार पटेल, छत्तरपुर से नम्रता झा को जनता दल यूनाइटेड ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

दिल्ली MCD चुनाव में जदयू ने उतारा उम्मीदवार
दिल्ली MCD चुनाव में जदयू ने उतारा उम्मीदवार

MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होगा मतदान : गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 सीटों पर होने वाले चुनाव की घोषणा हो गई है. 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि इसमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं. महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी, जिसमें 104 सामान्य और 21 SC महिलाएं लड़ेंगी. कुल मतदाता 1.46 करोड़ हैं. 13,665 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. एक सीट पर एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनेगा. वहीं, आचार संहिता लागू कर दी गई है. आयोग ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा. निगम चुनाव में प्रत्याशी 8 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.