ETV Bharat / state

राजस्थान के गुर्जर आंदोलन से दिल्ली-मुम्बई रेल रूट प्रभावित

नई दिल्ली: राजस्थान में भड़की गुर्जर आंदोलन की आग एक बार फिर रेलवे पर भारी पड़ रही है. इसके चलते दिल्ली-मुम्बई रेलवे रूट प्रभावित है. ऐसे में रेलवे ने कई गाड़ियां कैंसिल कर दी हैं.

author img

By

Published : Feb 9, 2019, 10:34 AM IST

आंदोलन की वजह से कई गाड़ियां कैंसिल

जानकारी के मुताबिक बीते दिन आंदोलनकारियों ने बयाना, सवाई और गंगानगर में ट्रेनों को रोक दिया था. शनिवार के लिए रेलवे ने रूट से गुजरने वाली कुल 7 गाड़ियों को कैंसल कर दिया है, जबकि 1 गाड़ी का रूट डायवर्ट किया गया है.

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कोटा मंडल के सवाई माधोपुर और बीकानेर जंक्शन के बीच आंदोलन के चलते रेल परिचालन प्रभावित हुआ है. ऐसे में गाड़ी संख्या 12248 युवा एक्सप्रेस, 29019, 12060, 19804, 19024, 12059, 19803 गाड़ियां 9 फरवरी के लिए रद्द की गई हैं. वहीं 19020 देहरादून - बांद्रा टर्मिनस देहरादून, 12415/12416 इंदौर - नई दिल्ली - इंदौर एक्सप्रेस, 19021 बांद्रा - लखनऊ एक्सप्रेस, 12909 बांद्रा - निजामुद्दीन गरीब रथ और 12248 निजामुद्दीन - बांद्रा युवा एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. यहां 09006 नई दिल्ली-मुम्बई सुपरफास्ट एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है.

जानकारी के मुताबिक बीते दिन आंदोलनकारियों ने बयाना, सवाई और गंगानगर में ट्रेनों को रोक दिया था. शनिवार के लिए रेलवे ने रूट से गुजरने वाली कुल 7 गाड़ियों को कैंसल कर दिया है, जबकि 1 गाड़ी का रूट डायवर्ट किया गया है.

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कोटा मंडल के सवाई माधोपुर और बीकानेर जंक्शन के बीच आंदोलन के चलते रेल परिचालन प्रभावित हुआ है. ऐसे में गाड़ी संख्या 12248 युवा एक्सप्रेस, 29019, 12060, 19804, 19024, 12059, 19803 गाड़ियां 9 फरवरी के लिए रद्द की गई हैं. वहीं 19020 देहरादून - बांद्रा टर्मिनस देहरादून, 12415/12416 इंदौर - नई दिल्ली - इंदौर एक्सप्रेस, 19021 बांद्रा - लखनऊ एक्सप्रेस, 12909 बांद्रा - निजामुद्दीन गरीब रथ और 12248 निजामुद्दीन - बांद्रा युवा एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. यहां 09006 नई दिल्ली-मुम्बई सुपरफास्ट एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है.

Intro:नई दिल्ली:
राजस्थान में भड़की गुर्जर आंदोलन की आग एक बार फिर रेलवे पर भारी पड़ रही है. इसके चलते दिल्ली-मुम्बई रेलवे रुट प्रभावित है. ऐसे में रेलवे ने रुट की कई गाड़ियां कैंसल कर दी हैं.


Body:जानकारी के मुताबिक बीते दिन आंदोलनकारियों ने बयाना, सवाई और गंगानगर में ट्रेनों को रोक दिया था. शनिवार के लिए रेलवे ने रुट से गुजरने वाली कुल 7 गाड़ियों को कैंसल कर दिया है जबकि 1 गाड़ी का रूट डाइवर्ट किया गया है.

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कोटा मंडल के सवाई माधोपुर और बीकानेर जंक्शन के बीच आंदोलन के चलते रेल परिचालन प्रभावित हुआ है. ऐसे में गाड़ी संख्या 12248 युवा एक्सप्रेस, 29019, 12060, 19804, 19024, 12059, 19803 गाड़ियां 9 फरवरी के लिए रद्द की गई हैं. यहां 09006 नई दिल्ली-मुम्बई सुपरफास्ट एक्सप्रेस को डाइवर्ट किया गया है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.