ETV Bharat / bharat

मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में - FIRING ON BABA SIDDIQUE

Firing on Baba Siddique: मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई.

Firing on NCP Leader Baba Siddique admitted to Lilavati Hospital Mumbai Police
मुंबई के बांद्रा में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या (X / @BabaSiddique)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Oct 13, 2024, 2:50 PM IST

मुंबई: एनसीपी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मुंबई पुलिस ने बताया कि यह घटना बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास हुई. घटना के बाद उन्हें घायल हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि बांद्रा में बाबा सिद्दीकी पर हमला किया गया और उन पर दो-तीन गोलियां चलाई गईं. हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उनपर हमला किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग में बाबा सिद्दीकी को पेट में दो-तीन गोलियां लगीं.

देवेंद्र फडणवीस लीलावती अस्पताल पहुंचे
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे.

पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
वहीं, मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है. मुंबई पुलिस ने कहा, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय...
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, "बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करानी चाहिए. यह बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."

बाबा सिद्दीकी लंबे समय तक कांग्रेस में थे, लेकिन इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए थे, उसी समय हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया.

बांद्रा-वेस्ट से तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी बांद्रा-वेस्ट से तीन बार विधायक रहे और महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे. वह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (मुंबई डिवीजन) के अध्यक्ष भी रहे.

बाबा सिद्दीकी ने छात्र नेता के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वह 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा-वेस्ट से विधायक चुने गए थे. हालांकि, 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी.

बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों से करीबी संबंध थे. सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सितारों से उनकी दोस्ती थी, जिसके कारण वह भी लोगों के बीच चर्चा में रहते थे. माना जाता है कि सबसे पहले सुनील दत्त से उनका परिचय हुआ था. इसके बाद वह संजय दत्त के संपर्क में आए और दोनों में दोस्ती हो गई. फिर उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई. हर साल बाबा सिद्दकी की इफ्तार पार्टी में फिल्मी सितारे जुटते थे.

यह भी पढ़ें- Dussehra Rally: दशहरा रैली में शिवसेना के दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन, एक-दूसरे पर बरसे, जानें किसने क्या कहा

मुंबई: एनसीपी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मुंबई पुलिस ने बताया कि यह घटना बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास हुई. घटना के बाद उन्हें घायल हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि बांद्रा में बाबा सिद्दीकी पर हमला किया गया और उन पर दो-तीन गोलियां चलाई गईं. हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उनपर हमला किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग में बाबा सिद्दीकी को पेट में दो-तीन गोलियां लगीं.

देवेंद्र फडणवीस लीलावती अस्पताल पहुंचे
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे.

पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
वहीं, मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है. मुंबई पुलिस ने कहा, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय...
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, "बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करानी चाहिए. यह बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."

बाबा सिद्दीकी लंबे समय तक कांग्रेस में थे, लेकिन इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए थे, उसी समय हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया.

बांद्रा-वेस्ट से तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी बांद्रा-वेस्ट से तीन बार विधायक रहे और महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे. वह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (मुंबई डिवीजन) के अध्यक्ष भी रहे.

बाबा सिद्दीकी ने छात्र नेता के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वह 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा-वेस्ट से विधायक चुने गए थे. हालांकि, 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी.

बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों से करीबी संबंध थे. सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सितारों से उनकी दोस्ती थी, जिसके कारण वह भी लोगों के बीच चर्चा में रहते थे. माना जाता है कि सबसे पहले सुनील दत्त से उनका परिचय हुआ था. इसके बाद वह संजय दत्त के संपर्क में आए और दोनों में दोस्ती हो गई. फिर उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई. हर साल बाबा सिद्दकी की इफ्तार पार्टी में फिल्मी सितारे जुटते थे.

यह भी पढ़ें- Dussehra Rally: दशहरा रैली में शिवसेना के दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन, एक-दूसरे पर बरसे, जानें किसने क्या कहा

Last Updated : Oct 13, 2024, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.