नई दिल्ली/नोएडा: रेकी करने के बाद दिनदहाड़े घरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया लिया. आरोपियों की पहचान हापुड़ निवासी अक्षय कुमार, राजस्थान के भरतपुर निवासी सोनू और विशाल के रूप में हुई है. तीनों वर्तमान में छलेरा गांव में किराये का कमरा लेकर रहते हैं. तीनों का साथी भोला फरार है.
पुलिस की एक टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपियों के पास से लाखों रुपये के चोरी के गहने, चांदी के सिक्के, 36 हजार 610 रुपये की नकदी, तमंचा, चाकू और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. गिरफ्त में आए बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 44 मुकदमे दर्ज हैं. फरार आरोपी का भी आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 44 केस दर्ज
एसीपी 1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-27 में एक व्यक्ति के यहां दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई थी. घटना का वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई थीं. फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई और उनकी गिरफ्तारी के लिए सेक्टर-20 थाना प्रभारी की अगुवाई में दो टीमें गठित की गईं. गिरोह के आरोपी शनिवार को जब फिर से चोरी की वारदात करने की फिराक में थानाक्षेत्र में पहुंचे, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों ने मिलकर थाना सेक्टर-39, 49 और 20 क्षेत्र में कई घरों में चोरी की.
एनसीआर के कई क्षेत्रो मे किए है वारदात
एसीपी 1 नोएडा ने बताया कि इस गैंग के द्वारा नोएडा के अलावा गाजियाबाद सहित अन्य जगहों पर वारदात को अंजाम दिया गया है. जिस घर में वारदात करनी होती है, पहले उसकी रेकी की जाती है. घंटों तक गिरोह का एक व्यक्ति घर के आसपास मंडराता रहता है. जैसे ही यह पता चलता है कि इस समय घर में कोई नहीं है, वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
ये भी पढ़ें: मोबाइल टॉवरों से 4 करोड़ के रिमोट रेडियो यूनिट चोरी, दिल्ली पुलिस ने गैंग के 6 लोगों को पकड़ा