ETV Bharat / state

सोशल मीडिया का गलियारा... बयान, किसान, पलटवार और रार, किन मुद्दों पर सक्रिय रहे नेता - By tweeter's aisle

सोशल मीडिया के दौर में आमजन से लेकर नेता भी अपनी बात रखने के लिए Twitter का रुख करते हैं. हमने पिछले 24 घंटे में दिल्ली के बड़े नेताओं के ट्वीट को देखा और जाना कि किन मुद्दों पर वे सक्रिय रहे.

Social media corridor
सोशल मीडिया का गलियारा
author img

By

Published : May 26, 2021, 9:41 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर विपक्षी दलों के नेता सभी ट्वीटर के माध्यम से जनता के सामने अपनी बात रखते हैं. पिछले 24 घंटे में इन नेताओं ने किन मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी, यही हमने जाना.

  • अरविंद केजरीवाल-
    Tweet
    ट्वीट

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के ड्राइवर भाइयों को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरु हो चुकी है. आज शाम तक 1,51,000 ड्राइवर भाइयों के खातों में ये रक़म पहुंच जाएगी.

  • मनीष सिसोदिया-
    Tweet
    ट्वीट

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वैक्सीनेशन के मुद्दे को लेकर केंद्र पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि अमेरिका में 50% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हमें अपने देश में ऐसा ऐलान कब सुनने को मिलेगा? या हमारा काम सिर्फ़ थाली और ताली बजाने से चल जाएगा?

  • कुमार विश्वास-
    Tweet
    ट्वीट

प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने एक ट्वीटर यूजर के द्वारा मदद मांगे जाने पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा कि परहित के विचार के लिए साधुवाद।आज ही आपको कोविड केयर किट उपलब्ध हो जाएंगी. प्यार और भाईचारे के शहर, किशन सरोज व वसीम भाई के गीत-ग़ज़लों से महकते बरेली को मेरी राम-राम कहिए.

  • आदेश गुप्ता-
    Tweet
    ट्वीट

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गुरूपूर्णिमा की बधाई देते हुए लिखा कि समस्त देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान बुद्ध ने अपनी शिक्षाओं से समाज में शांति , प्रेम, सत्य और मानव धर्म का मार्ग दिखाया। उनके विचार व संदेश हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

  • मनोज तिवारी-
    Tweet
    ट्वीट

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लिखा कि लिखा कि स्वच्छता का नया हथियार कम्पैक्टर मशीन, 6 ऑटो टिप्पर, 6 ईरिक्शा का लोकार्पण, लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण, ये कार्य अपने वार्ड में कराया पार्षद सचिन सेवा ही संगठन है, का अद्भुत परिचय दे रहे हैं बीजेपी के कार्यकर्ता.

  • अनिल चौधरी-
    Tweet
    ट्वीट

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए लिखा कि आप सभी को बुध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • श्रीनिवास बीवी-
    Tweet
    ट्वीट

इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक ट्वीटर यूजर के द्वारा मदद मांगने पर रिप्लाई किया कि नेहा जी, कई दिनों पहले प्राप्त हुई आपकी अपील पर आज बिहार में आपके गांववासियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, O2 सिलिंडर,दवाइयां हमारी टीम द्वारा पहुंचा दी गई हैं, भविष्य में किसी भी अन्य मदद के लिए टीम को निर्देशित किया गया है.

  • जयप्रकाश-
    Tweet
    ट्वीट

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने लिखा कि उतरी दिल्ली नगर निगम नार्थ डीएमसी के कमिश्नर संजय गोयल सहित सभी उच्च अधिकारियों के साथ डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया सभी जल जनित मच्छर युक्त बीमारियों से लड़ने के लिए रोड मैप तैयार किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर विपक्षी दलों के नेता सभी ट्वीटर के माध्यम से जनता के सामने अपनी बात रखते हैं. पिछले 24 घंटे में इन नेताओं ने किन मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी, यही हमने जाना.

  • अरविंद केजरीवाल-
    Tweet
    ट्वीट

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के ड्राइवर भाइयों को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरु हो चुकी है. आज शाम तक 1,51,000 ड्राइवर भाइयों के खातों में ये रक़म पहुंच जाएगी.

  • मनीष सिसोदिया-
    Tweet
    ट्वीट

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वैक्सीनेशन के मुद्दे को लेकर केंद्र पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि अमेरिका में 50% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हमें अपने देश में ऐसा ऐलान कब सुनने को मिलेगा? या हमारा काम सिर्फ़ थाली और ताली बजाने से चल जाएगा?

  • कुमार विश्वास-
    Tweet
    ट्वीट

प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने एक ट्वीटर यूजर के द्वारा मदद मांगे जाने पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा कि परहित के विचार के लिए साधुवाद।आज ही आपको कोविड केयर किट उपलब्ध हो जाएंगी. प्यार और भाईचारे के शहर, किशन सरोज व वसीम भाई के गीत-ग़ज़लों से महकते बरेली को मेरी राम-राम कहिए.

  • आदेश गुप्ता-
    Tweet
    ट्वीट

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गुरूपूर्णिमा की बधाई देते हुए लिखा कि समस्त देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान बुद्ध ने अपनी शिक्षाओं से समाज में शांति , प्रेम, सत्य और मानव धर्म का मार्ग दिखाया। उनके विचार व संदेश हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

  • मनोज तिवारी-
    Tweet
    ट्वीट

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लिखा कि लिखा कि स्वच्छता का नया हथियार कम्पैक्टर मशीन, 6 ऑटो टिप्पर, 6 ईरिक्शा का लोकार्पण, लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण, ये कार्य अपने वार्ड में कराया पार्षद सचिन सेवा ही संगठन है, का अद्भुत परिचय दे रहे हैं बीजेपी के कार्यकर्ता.

  • अनिल चौधरी-
    Tweet
    ट्वीट

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए लिखा कि आप सभी को बुध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • श्रीनिवास बीवी-
    Tweet
    ट्वीट

इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक ट्वीटर यूजर के द्वारा मदद मांगने पर रिप्लाई किया कि नेहा जी, कई दिनों पहले प्राप्त हुई आपकी अपील पर आज बिहार में आपके गांववासियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, O2 सिलिंडर,दवाइयां हमारी टीम द्वारा पहुंचा दी गई हैं, भविष्य में किसी भी अन्य मदद के लिए टीम को निर्देशित किया गया है.

  • जयप्रकाश-
    Tweet
    ट्वीट

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने लिखा कि उतरी दिल्ली नगर निगम नार्थ डीएमसी के कमिश्नर संजय गोयल सहित सभी उच्च अधिकारियों के साथ डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया सभी जल जनित मच्छर युक्त बीमारियों से लड़ने के लिए रोड मैप तैयार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.