नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर विपक्षी दलों के नेता सभी ट्वीटर के माध्यम से जनता के सामने अपनी बात रखते हैं. पिछले 24 घंटे में इन नेताओं ने किन मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी, यही हमने जाना.
- अरविंद केजरीवाल- ट्वीट
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाए जाने की जानकारी को शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि इस समय हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता दिल्ली के सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाना है ताकि संभावित तीसरी लहर से लोगों को बचा सकें, दिल्ली के लोगों के लिए हम किसी भी क़ीमत पर वैक्सीन खरीदने के लिए तैयार हैं.
- मनीष सिसोदिया- ट्वीट
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार के साथ हुई मीटिंग की जानकारी को शेयर किया. उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार के साथ मीटिंग में आज मांग रखी कि परीक्षा से पहले 12वीं के सभी बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें. बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर परीक्षा का आयोजन करवाने की ज़िद बहुत बड़ी गलती और नासमझी साबित होगी.
- सत्येंद्र जैन- ट्वीट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने GTB अस्पताल के मरीजों से मुलाकात की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा कि "जितनी केयर यहां के डॉक्टर कर रहे हैं उतनी कोई नहीं कर सकता" "5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं यहां मौजूद है" ये कुछ शब्द हैं जो रामलीला ग्राउंड में बने GTB अस्पताल के एक्सटेंशन में भर्ती मरीजों ने मुझसे साझा किए. लोगों का हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए ये भरोसा ही हमारी उपलब्धि है.
- कुमार विश्वास- ट्वीट
प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने अपनी 'गांव बचाओ, देश बचाओ' मुहिम को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि ग्राम-नौगवां ( सुल्तानपुर ) गांव के सजग लोगों ने कोविड केयर केंद्र बना कर कोविड से जीतने का संकल्प ले लिया है. कोविड किट पहुंच गई है.
- आदेश गुप्ता- ट्वीट
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लिखा कि इंद्रपुरी शमशान में North MCD व अखिल भारतीय अंत्योदय संस्था के संयुक्त प्रयास से चलाई जाने वाली गो पराली मशीन की शुरुआत की, इससे गोबर व पराली के उपले तैयार होंगे जो दाह संस्कार में काम आएंगे. यह पर्यावरण के लिए अच्छा है और संस्कृति के भी अनुकूल है. इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया.
- मनोज तिवारी- ट्वीट
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लिखा कि आज पूर्वी दिल्ली में भाई गौतम गंभीर के अनुशंसा और पूर्वांचल मोर्चा के गजेंद्र और मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा के निमंत्रण पर विधायक ओपी मिश्रा क्षेत्र में हो रही पूर्वांचल मोर्चा की भोजन सेवा में भाग लिया. ये लोग कोरनटीन लोगों को होम डिलीवरी भी दे रहे हैं.
- आतिशी- ट्वीट
आप विधायक आतिशी ने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि सोमवार के बाद 45+ श्रेणी में वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए Covaxin उपलब्ध नहीं होगा! हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि दिल्ली में उन लोगों के लिए Covaxin उपलब्ध कराएं जिन्हें दूसरी खुराक लेने की आवश्यकता है.
- अनिल चौधरी- ट्वीट
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला किया. उन्होंने लिखा कि लॉकडाउन लगाया अच्छा किया! लेकिन गरीब लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया. लोग कोरोना के साथ साथ भूखे भी मरे और मर रहे हैं, रोज़गार छिन गया. ग़रीबों को राशन नहीं, दवाई, वैक्सीन नहीं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए डेढ़ महीने का लॉकडाउन लगाया.
- श्रीनिवास बीवी- ट्वीट
इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक ट्वीटर यूजर के द्वारा मदद मांगे जाने पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा क्या आप लुकास का नंबर शेयर कर सकते हैं, हम आज तक मदद देने की पूरी कोशिश करेंगे.
- सुभाष चोपड़ा- ट्वीट
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली में बेड्स के मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा कि विधायक रहते हुए इस 100 बेड के अस्पताल की आधाशिला मैंने स्वयं रखी थी. 11 सालों से यह अस्पताल बनकर तैयार है, लेकिन कोरोना की इस भयावह आपदा में भी इसका इस्तेमाल अब तक नही किया जा रहा था।इस बात की अब तसल्ली है कि हमारी आवाज़ उठाने पर अब इस अस्पताल को DCHC बनाने की इजाज़त मिली.
- अल्का लांबा- ट्वीट
दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता अल्का लांबा ने कोरोना काल में चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि देश और उत्तर प्रदेश में सत्ता में है,जिसके ऊपर इस समय देश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है,वह सब काम छोड़ कर यूपी चुनावों की तैयारियों में लग गई है, ऐेसे में कांग्रेस को क्या करना चाहिए? चुनावी तैयारियां या जनता की कोरोना महामारी से निकलने में मदद? चुनाव जीतना Vs जिंदगियों का हरना.
- जयप्रकाश-ट्वीट
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने अपनी पार्टी बीजेपी के नेता को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी सतीश को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपको लंबी आयु प्राप्त हो और आप हमेशा स्वस्थ रहकर राष्ट्र और जन कल्याण के लिए संपूर्ण योगदान देते रहें, इसकी कामना करता हूं.