ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट खोलने के लिए बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र - dn patel

दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल को कोर्ट की नियमित सुनवाई की मांग करने को लेकर पत्र लिखा हैं. पत्र में कहा गया है कि अदालतों में पिछले 4 महीने से कामकाज निलंबित है. ऐसे में वकीलों पर मानसिक और आर्थिक दबाव पड़ रहा हैं.

delhi highcourt bar association wrote letter to chief justice dn patel to open hearing in court
दिल्ली हाईकोर्ट खोलने के लिए बार एसोसिएशन ने लिखा पत्र
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: कोर्ट की नियमित सुनवाई की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल को पत्र लिखा हैं. पत्र में कहा गया है कि सरकारी दफ्तर, बाजार और शॉपिंग मॉल खुल गए हैं, लेकिन दिल्ली की अदालतों में पिछले 4 महीने से कामकाज निलंबित है.

दिल्ली हाईकोर्ट खोलने के लिए बार एसोसिएशन ने लिखा पत्र
मानसिक और आर्थिक दबाव झेल रहे वकील


पत्र में कहा गया है कि दिल्ली की अदालतों में लंबे समय से कामकाज लंबित होने की वजह से वकीलों को मानसिक और आर्थिक दबाव झेलना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में अदालतों का नियमित कामकाज शुरू करना प्राथमिकता होना चाहिए. हाईकोर्ट को भी वैसी ही गाइडलाइन जारी करनी चाहिए जैसा केंद्र सरकार ने अनलॉक के लिए जारी की थी. इससे वकीलों के बड़े समुदाय के जीवनयापन पर असर नहीं पड़ेगा.

वीडियो कांफ्रेंसिंग में आती समस्याएं

पत्र में कहा गया है कि केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की अनुमति देने का दूरगामी असर होगा और इससे अदालतों में काफी मामले लंबित हो जाएंंगे. पत्र में कहा गया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग की अपनी एक सीमा है.

इसका इस्तेमाल करने वाले वकीलों को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जैसे सुनवाई के दौरान इंटरनेट की स्पीड कम हो जाना और अचानक कनेक्टिविटी खत्म हो जाना. इसके अलावा वकील और पक्षकारों के बीच मामले की पूरी जानकारी ना होने की वजह से भी कोर्ट का बहुमूल्य समय बर्बाद हो जाता है.



नियमित सुनवाई के लिए सुझाव

दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अदालतों की नियमित सुनवाई के लिए कुछ सुझाव भी दिए है. दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सुझाव दिया है की शुरुआती दौर में सीमित बेंच के जरिए सुनवाई की जाए.

सुनवाई होने वाले मामलों का समय निर्धारित कर दिया जाए और उसी के मुताबिक कोर्ट में प्रवेश भी सीमित कर दिया जाए. हर कोर्ट में नए मामलों की सुनवाई की सीमा तय की जाए.

कोर्ट की सुनवाई शुरू करने के पहले अपनाई जाने वाली मानक प्रक्रिया को सार्वजनिक और उसका पर्याप्त प्रचार किया जाए. दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पत्र में लिखा है वह मानक प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार में पूर्ण सहयोग करेगा और वकीलों को ई-मेल, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देगा.

नई दिल्ली: कोर्ट की नियमित सुनवाई की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल को पत्र लिखा हैं. पत्र में कहा गया है कि सरकारी दफ्तर, बाजार और शॉपिंग मॉल खुल गए हैं, लेकिन दिल्ली की अदालतों में पिछले 4 महीने से कामकाज निलंबित है.

दिल्ली हाईकोर्ट खोलने के लिए बार एसोसिएशन ने लिखा पत्र
मानसिक और आर्थिक दबाव झेल रहे वकील


पत्र में कहा गया है कि दिल्ली की अदालतों में लंबे समय से कामकाज लंबित होने की वजह से वकीलों को मानसिक और आर्थिक दबाव झेलना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में अदालतों का नियमित कामकाज शुरू करना प्राथमिकता होना चाहिए. हाईकोर्ट को भी वैसी ही गाइडलाइन जारी करनी चाहिए जैसा केंद्र सरकार ने अनलॉक के लिए जारी की थी. इससे वकीलों के बड़े समुदाय के जीवनयापन पर असर नहीं पड़ेगा.

वीडियो कांफ्रेंसिंग में आती समस्याएं

पत्र में कहा गया है कि केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की अनुमति देने का दूरगामी असर होगा और इससे अदालतों में काफी मामले लंबित हो जाएंंगे. पत्र में कहा गया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग की अपनी एक सीमा है.

इसका इस्तेमाल करने वाले वकीलों को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जैसे सुनवाई के दौरान इंटरनेट की स्पीड कम हो जाना और अचानक कनेक्टिविटी खत्म हो जाना. इसके अलावा वकील और पक्षकारों के बीच मामले की पूरी जानकारी ना होने की वजह से भी कोर्ट का बहुमूल्य समय बर्बाद हो जाता है.



नियमित सुनवाई के लिए सुझाव

दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अदालतों की नियमित सुनवाई के लिए कुछ सुझाव भी दिए है. दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सुझाव दिया है की शुरुआती दौर में सीमित बेंच के जरिए सुनवाई की जाए.

सुनवाई होने वाले मामलों का समय निर्धारित कर दिया जाए और उसी के मुताबिक कोर्ट में प्रवेश भी सीमित कर दिया जाए. हर कोर्ट में नए मामलों की सुनवाई की सीमा तय की जाए.

कोर्ट की सुनवाई शुरू करने के पहले अपनाई जाने वाली मानक प्रक्रिया को सार्वजनिक और उसका पर्याप्त प्रचार किया जाए. दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पत्र में लिखा है वह मानक प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार में पूर्ण सहयोग करेगा और वकीलों को ई-मेल, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.